चंडीगढ़: शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में 47 नए मामले सामने आए, जिससे चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1374 तक पहुंच गई है जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 530 है.
शुक्रवार को तीन लोगों की हुई मौत
इसके अलावा चंडीगढ़ में शुक्रवार को 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई. जिनमें से एक मरीज सेक्टर-7 का रहने वाला था. जिसकी उम्र 82 साल थी. इस मरीज को कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. ये मरीज फेफड़ों की बीमारी से भी ग्रस्त था. दूसरा मरीज की उम्र 70 साल थी. कोरोना के अलावा ये मरीज मधुमेह से भी पीड़ित था. एक अन्य मरीज जो सेक्टर-38 का रहने वाला था और उसकी उम्र 62 साल थी. इस मरीज की मौत सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में हुई और ये भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
इन मरीजों की मौत के बाद चंडीगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 23 हो गई है. शुक्रवार को 43 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 820 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग मां की कुलयुगी बेटे ने की हत्या, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किए कुल्हाड़ी से 7 वार
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 16,596 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 15,138 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीन सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 81 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.