चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में 392 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. शनिवार को कोरोना से चंडीगढ़ में 12 मरीजों की मौत हो गई.
चंडीगढ़ में अब मरने वाले मरीजों की संख्या 692 पहुंच गई है. वहीं 790 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने से चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5265 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी मिड-डे मील योजना, कोरोना के बीच मासूमों के सामने पेट भरने का संकट
चंडीगढ़ में अभी तक 4,81,446 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 4,22,124 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 58,129 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
इनमें से 52,172 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1163 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3962 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 86 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़िए: क्या कोरोना संक्रमित बीपीएल परिवारों तक पहुंच रही है 5000 रुपये की सरकारी मदद, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट