चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सोमवार को 208 नए मरीज मिले. जबकि सारंगपुर के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1840 तक पहुंच चुकी है. जबकि 100 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
चंडीगढ़ में अभी तक 24667 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 363 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 22325 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 294023 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 268359 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 997 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 1979 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 129 सैंपल्स को टेस्ट किया जाना अभी बाकी है.
चंडीगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्कूल और कॉलेज सिर्फ छात्रों के लिए ही बंद किए गए हैं. इसका मतलब ये है अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को रेगुलर स्कूल आना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद