चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को 201 नए मरीज मिले. जिससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1330 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 23592 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 359 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 21930 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 284386 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 259816 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अभी तक 978 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2127 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 109 सैंपल्स को टेस्ट किया जाना अभी बाकी है.
मंगलवार को सामने आए थे 147 नए केस
इससे पहले मंगलवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना के 147 नए मरीज मिले थे. वहीं सेक्टर 38 की रहने वाली 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना नियमों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को चंडीगढ़ में मिले 147 नए मरीज, एक की मौत