ETV Bharat / city

90 सीटों के लिए 1846 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 30 दलबदलू भी मैदान में

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 11:03 PM IST

5 दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया में सभी विधानसभा सीटों के लिए 1846 नामांकन पत्र भरे गए. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अब 5 अक्बटूर को स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके बाद 7 अक्टूबर तक कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेगा.

90 सीटों के लिए 1846 उम्मीदवारों भरा नामांकन

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला शुक्रवार को खत्म हो गया. नामांकन के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर 1263 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

1846 उम्मीदवार हैं मैदान में
वहीं 5 दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया में सभी विधानसभा सीटों के लिए 1846 नामांकन पत्र भरे गए. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अब 5 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके बाद 7 अक्टूबर तक कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेगा.

जानिए रोहतक जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • रोहतक में कुल 90 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जबकि आखिरी दिन 62 नामांकन पत्र भरे गए.
  • रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 नामांकन और आखिरी दिन 24 पर्चे दाखिल किए गए.
  • गढी सांपला- कलोई विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, जबकि नामांकन के आखिरी दिन 10 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.
  • अगर बात रोहतक विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां कुल 20 और अखिरी दिन 17 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे.
  • वहीं कलानौर हलके से कुल 19 नामांकन दाखिल किए गए, जबकि आखिरी दिन 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

जानिए महेंद्रगढ़ जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • महेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से कुल 72 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि आखिरी दिन कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे गए.
  • अगर बात अटेली विधानसभा की करें तो यहां आखिरी दिन 19 जबकि आखिरी दिन 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
  • महेन्द्रगढ़ विधानसभा में कुल 25 और आखिरी दिन 10 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी.
  • वहीं नारनौल विधानसभा में कुल 17 और आखिरी दिन 5 पर्चे दाखिल किए गए.
  • नांगल चैधरी विधानसभा में कुलि 11 जबकि आखिरी दिन 5 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए भिवानी जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • भिवानी जिले में कुल 116 नामांकन और आखिरी दिन 84 नामांकन भरे गए
  • लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 जबकि आखिरी दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
  • भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 और आखिरी दिन 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
  • वहीं तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कुल 38 और नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 30 नामांकन भरे गए.
  • बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 28 जबकि आखिरी दिन 23 नामांन भरे गए.

जानिए गुरुग्राम जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • गुरूग्राम जिले में कुल 85 नामांकन दाखिल किए गए जबकि आखिरी दिन 58 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी.
  • जिले की पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 उम्मीदवारों ने जबकि आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा.
  • बादशाहपुर विधानसभा में कुल 19 और आखिरी दिन 12 पर्चे भरे गए.
  • गुरूग्राम विधानसभा में 27 और आखिरी दिन 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
  • वहीं सोहना विधानसभा में कुल 18 जबकि आखिरी दिन 13 पर्चे भरे गए.

जानिए पलवल जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • पलवल जिला में कुल 61 नामांकन भरे गए जबकि नामांकन के आखिरी दिन 44 पर्चे भरे गए.
  • हथीन विधानसभा में कुल 22 जबकि आखिरी दिन 14 नामांकन भरे गए.
  • होडल विधानसभा में कुल 19 और आखिरी दिन कुल 14 उम्मीदावरों ने ताल ठोकी.
  • वहीं पलवल विधानसभा में कुल 20 और आखिरी दिन 16 नामांकन दाखिल किए गए

जानिए मेवात जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • मेवात जिले में कुल 66 और आखिरी दिन 52 नामांकन भरे गए
  • नूंह विधानसभा में कुल 24 और आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे.
  • फिरोजपुर झिरका में कुल 21 और आखिरी दिन 19 पर्चे भरे गए.
  • पुन्हाना विधानसभा में कुल 21 और आखिरी दिन 19 पर्चे भरे गए.

जानिए पंचकूला जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • पंचकूला जिले में आखिरी दिन 32 और कुल 41 नामांकन दाखिल किए गए.
  • कालका विधानसभा में आखिरी दिन 15 और कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.
  • पंचकूला विधानसभा से आखिरी दिन 17 और कुल 21 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए फरीदाबाद जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • फरीदाबाद में कुल 94 और आखिरी दिन 55 नामांकन दाखिल किए गए
  • पृथला विधानसभा में कुल 17 और आखिरी दिन 9 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.
  • बड़खल विधान सभा में कुल 13 और आखिरी दिन 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
  • फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में कुल 21 और आखिरी दिन 11 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बल्लभगढ विधानसभा में कुल 15 और आखिरी दिन 10 नामांकन दाखिल किए गए.
  • तिगांव विधानसभा में कुल 15 और आखिरी दिन 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.
  • फरीदाबाद विधानसभा में कुल 13 और आखिरी दिन 10 नामांकन भरे गए.

जानिए जींद जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • जींद जिले में कुल 113 नामांकन दाखिल किए गए जबकि आखिरी दिन 74 नामांकन भरे गए.
  • जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 और आखिरी दिन 13 पर्चे भरे गए.
  • सफीदों विधानसभा क्षेत्र कुल 20 उम्मीदवार और आखिरी दिन 12 पर्चे भरे गए.
  • जींद विधानसभा में 27 उम्मीदवार और आकिरी दिन 18 नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
  • उचाना कलां विधानसभा से आखिरी दिन 15 और कुल 26 नामांकन भरे गए.
  • नरवाना विधानसभा से कुल 18 और आखिरी दिन 16 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए अंबाला जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • अंबाला में आखिरी दिन 55 और कुल 76 नामांकन भरे गए
  • नारायणगढ विधानसभा में आखिरी दिन 23 और कुल 31 नामांकन दाखिल किए गए.
  • अंबाला सिटी विधानसभा में आखिरी दिन 9 और कुल 18 नामांकन दाखिल किए गए.
  • अंबाला कैंट विधानसभा से कुल 16 नामांकन दाखिल किए गए.
  • मुलाना विधानसभा में कुल 11 और आखिरी दिन 7 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए कुरुक्षेत्र जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • कुरूक्षेत्र जिले में कुल 67 और आखिरी दिन 43 नामांकन भरे गए.
  • लाडवा विधानसभा में आखिरी दिन 5 और कुल 14 नामांकन भरे गए.
  • शाहबाद विधानसभा में आखिरी दिन 8 और कुल 12 नामांकन दाखिल किए गए.
  • थानेसर विधानसभा में आखिरी दिन 13 और कुल 21 पर्चे भरे गए.
  • पिहोवा विधानसभा में आखिरी दिन 17 और कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए पानीपत जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • पानीपत जिले में कुल 63 और आखिरी दिन 43 नामांकन भरे गए
  • पानीपत ग्रामीण विधानसभा से आखिरी दिन 12 और कुल 24 नामांकन भरे गए.
  • इसराना विधानसभा से आखिरी दिन 9 और कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए.
  • पानीपत शहरी विधानसभा से आखिरी दिन 12 और कुल 13 पर्चे भरे गए.
  • समालखा विधानसभा से आखिरी दिन 10 और कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए

जानिए रेवाड़ी जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • रेवाड़ी में कुल 63 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बावल में कुल 17 नामांकन भरे गए.
  • कोसली विधानसभा में 22 और रेवाड़ी विधानसभा में 24 नामांकन दाखिल हुए हैं.

जानिए फतेहाबाद जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • फतेहाबाद जिले में कुल 75 नामांकन और आखिरी दिन 57 नामांकन भरे गए.
  • टोहाना विधानसभा कुल 27 नामांकन दाखिल किए गए.
  • रतिया विधानसभा में 21 नामांकन भरे गए.
  • फतेहाबाद विधानसभा में कुल 27 नामांकन दाखिल किए गए

जानिए हिसार जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • हिसार जिले में आखिरी दिन 107 और कुल 167 नामांकन दाखिल किए गए.
  • आदमपुर विधानसभा से कुल 17 और उकलाना विधानसभा से कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.
  • नारनौंद विधानसभा से कुल 30 और हांसी विधानसभा से 18 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बरवाला विधानसभा से कुल 23 और हिसार विधानसभा से कुल 25 नामांकन दाखिल किए गए.
  • नलवा विधानसभा से कुल 19 नामांकन भरे गए.

जानिए कैथल जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • कैथल जिले में आखिरी दिन 58 और कुल 82 नामांकन पत्र भरे गए
  • गुहला विधानसभा से कुल 18, कलायत विधानसभा में कुल 22 और कैथल विधानसभा से कुल 23 नामांकन भरे गए.
  • पुण्डरी विधानसभा से कुल 19 नामांकन भरे गए हैं.

जानिए झज्जर जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • झज्जर जिले में अंतिम दिन 67 और कुल 95 नामांकन पत्र भरे गए
  • बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र में कुल 25, बादली विधानसभा क्षेत्र से कुल 23 और झज्जर विधानसभा से कुल 14 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बेरी विधानसभा से कुल 33 नामांकन दाखिल किए गए हैं

जानिए चरखी दादरी जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • चरखी दादरी जिले में अंतिम दिन 25 और कुल 38 नामांकन भरे गए.
  • बाढडा विधानसभा से कुल 18 और चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 नामांकन पत्र भरे गए

जानिए सोनीपत जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • सोनीपत जिले में आखिरी दिन 78 और कुल 105 नामांकन पत्र भरे गए.
  • गन्नौर विधानसभा से कुल 13, राई विधानसभा क्षेत्र कुल 25 नामांकन दाखिल किए गए.
  • खरखौदा विधानसभा से कुल 15 और सोनीपत विधानसभा से कुल 21 और गोहाना विधानसभा से 17 पर्चे भरे गए.
  • वहीं बरौदा विधानसभा से आखिरी दिन 13 और कुल 14 नामांकन भरे गए

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बाद अजय यादव ने खोला मोर्चा, बोले- दलबदलू और मेरे विरोधियों को दी गई टिकट

जानिए करनाल जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • करनाल जिले में अंतिम दिन 69 और कुल 98 नामांकन पत्र भरे गए
  • नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से कुल 21, इन्द्री विधानसभा से कुल 15, करनाल विधानसभा से कुल 20 और घरौंडा विधानसभा से कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.
  • वहीं असंध विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 नांमाकन दाखिल किए गए.

30 ऐसे नेताओं ने भी नामांकन किया है जिन्होंने चुनाव से पहले दूसरी पार्टी ज्वाइन की थी

बीजेपी के 15 दल बदलुओं ने नामांकन किया

  1. परमिंदर ढुल ने जुलाना से
  2. जाकिर हुसैन ने नूंह से
  3. राजीव बराड़ ने मुलाना से
  4. लीला राम गुर्जर ने कैथल से
  5. काम कुमार कश्यप ने इंद्री से
  6. राम चंद्र कंबोज ने रनिया से
  7. रणबीर गंगवा ने नलवा से
  8. सतीश नांदल ने गढ़ी सांपला किलोई से
  9. नसीब अहम ने फिरोजपुर झिरका से
  10. नागेंद्र बढ़ाना ने फरीदाबाद एनआईटी से
  11. जगदीश नायर ने होडल से
  12. विनोद भयाना ने हांसी से
  13. दुड़ा राम ने फतेहाबाद से
  14. बचन सिंह आर्या ने सफीदों से
  15. बलकौर सिंह ने कालांवली विधानसभा सीट से

जेजेपी में शामिल हुए 13 दल बदल नेताओं ने नामांकन किया

  1. देवेंद्र बबली ने जेजेपी के लिए टोहाना से नामांकन भरा
  2. महावीर गुप्ता ने जींद विधानसभा से जेजेपी के नामांकन भरा
  3. ईश्वर से ने गुहला विधानसभा सीट से जेजेपी के लिए नामांकन दाखिल किया
  4. सतविंद्र राणा को कलायत विधानसभा से जेजेपी ने टिकट दिया
  5. रणधीर मलिक ने जेजेपी की टिकट पर गन्नौर से नामांकन दाखिल किया
  6. भूपेंद्र मलिक ने बरोडा सीट से नामांकन भरा
  7. अमन अहमद ने नूंह विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
  8. शंकर भारद्वाज ने भिवानी से और सम्राट यादव ने अटेली से नामांकन किया है.
  9. विरेंद्र सिवाच ने फतेहाबाद, गुरपाल सिंह ने अंबाला कैंट और पवन खरखौदा ने खरखौदा सीट से नामांकन भरा है.
  10. इसके अलावा अजय गौताम जो आम आदमी पार्टी से जजेपी में शामिल हुए थे उन्हें पंचकूला से मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस से 2 बाहरियों ने नामांकन किया
इनेलो से आए अशोक अरोड़ा ने थानेसर और प्रदीप चौधरी ने कालका से नामांकन दाखिल किया.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला शुक्रवार को खत्म हो गया. नामांकन के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर 1263 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

1846 उम्मीदवार हैं मैदान में
वहीं 5 दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया में सभी विधानसभा सीटों के लिए 1846 नामांकन पत्र भरे गए. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अब 5 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके बाद 7 अक्टूबर तक कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेगा.

जानिए रोहतक जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • रोहतक में कुल 90 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जबकि आखिरी दिन 62 नामांकन पत्र भरे गए.
  • रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 नामांकन और आखिरी दिन 24 पर्चे दाखिल किए गए.
  • गढी सांपला- कलोई विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, जबकि नामांकन के आखिरी दिन 10 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.
  • अगर बात रोहतक विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां कुल 20 और अखिरी दिन 17 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे.
  • वहीं कलानौर हलके से कुल 19 नामांकन दाखिल किए गए, जबकि आखिरी दिन 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

जानिए महेंद्रगढ़ जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • महेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से कुल 72 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि आखिरी दिन कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे गए.
  • अगर बात अटेली विधानसभा की करें तो यहां आखिरी दिन 19 जबकि आखिरी दिन 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
  • महेन्द्रगढ़ विधानसभा में कुल 25 और आखिरी दिन 10 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी.
  • वहीं नारनौल विधानसभा में कुल 17 और आखिरी दिन 5 पर्चे दाखिल किए गए.
  • नांगल चैधरी विधानसभा में कुलि 11 जबकि आखिरी दिन 5 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए भिवानी जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • भिवानी जिले में कुल 116 नामांकन और आखिरी दिन 84 नामांकन भरे गए
  • लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 जबकि आखिरी दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
  • भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 और आखिरी दिन 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
  • वहीं तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कुल 38 और नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 30 नामांकन भरे गए.
  • बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 28 जबकि आखिरी दिन 23 नामांन भरे गए.

जानिए गुरुग्राम जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • गुरूग्राम जिले में कुल 85 नामांकन दाखिल किए गए जबकि आखिरी दिन 58 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी.
  • जिले की पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 उम्मीदवारों ने जबकि आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा.
  • बादशाहपुर विधानसभा में कुल 19 और आखिरी दिन 12 पर्चे भरे गए.
  • गुरूग्राम विधानसभा में 27 और आखिरी दिन 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
  • वहीं सोहना विधानसभा में कुल 18 जबकि आखिरी दिन 13 पर्चे भरे गए.

जानिए पलवल जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • पलवल जिला में कुल 61 नामांकन भरे गए जबकि नामांकन के आखिरी दिन 44 पर्चे भरे गए.
  • हथीन विधानसभा में कुल 22 जबकि आखिरी दिन 14 नामांकन भरे गए.
  • होडल विधानसभा में कुल 19 और आखिरी दिन कुल 14 उम्मीदावरों ने ताल ठोकी.
  • वहीं पलवल विधानसभा में कुल 20 और आखिरी दिन 16 नामांकन दाखिल किए गए

जानिए मेवात जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • मेवात जिले में कुल 66 और आखिरी दिन 52 नामांकन भरे गए
  • नूंह विधानसभा में कुल 24 और आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे.
  • फिरोजपुर झिरका में कुल 21 और आखिरी दिन 19 पर्चे भरे गए.
  • पुन्हाना विधानसभा में कुल 21 और आखिरी दिन 19 पर्चे भरे गए.

जानिए पंचकूला जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • पंचकूला जिले में आखिरी दिन 32 और कुल 41 नामांकन दाखिल किए गए.
  • कालका विधानसभा में आखिरी दिन 15 और कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.
  • पंचकूला विधानसभा से आखिरी दिन 17 और कुल 21 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए फरीदाबाद जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • फरीदाबाद में कुल 94 और आखिरी दिन 55 नामांकन दाखिल किए गए
  • पृथला विधानसभा में कुल 17 और आखिरी दिन 9 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.
  • बड़खल विधान सभा में कुल 13 और आखिरी दिन 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
  • फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में कुल 21 और आखिरी दिन 11 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बल्लभगढ विधानसभा में कुल 15 और आखिरी दिन 10 नामांकन दाखिल किए गए.
  • तिगांव विधानसभा में कुल 15 और आखिरी दिन 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.
  • फरीदाबाद विधानसभा में कुल 13 और आखिरी दिन 10 नामांकन भरे गए.

जानिए जींद जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • जींद जिले में कुल 113 नामांकन दाखिल किए गए जबकि आखिरी दिन 74 नामांकन भरे गए.
  • जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 और आखिरी दिन 13 पर्चे भरे गए.
  • सफीदों विधानसभा क्षेत्र कुल 20 उम्मीदवार और आखिरी दिन 12 पर्चे भरे गए.
  • जींद विधानसभा में 27 उम्मीदवार और आकिरी दिन 18 नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
  • उचाना कलां विधानसभा से आखिरी दिन 15 और कुल 26 नामांकन भरे गए.
  • नरवाना विधानसभा से कुल 18 और आखिरी दिन 16 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए अंबाला जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • अंबाला में आखिरी दिन 55 और कुल 76 नामांकन भरे गए
  • नारायणगढ विधानसभा में आखिरी दिन 23 और कुल 31 नामांकन दाखिल किए गए.
  • अंबाला सिटी विधानसभा में आखिरी दिन 9 और कुल 18 नामांकन दाखिल किए गए.
  • अंबाला कैंट विधानसभा से कुल 16 नामांकन दाखिल किए गए.
  • मुलाना विधानसभा में कुल 11 और आखिरी दिन 7 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए कुरुक्षेत्र जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • कुरूक्षेत्र जिले में कुल 67 और आखिरी दिन 43 नामांकन भरे गए.
  • लाडवा विधानसभा में आखिरी दिन 5 और कुल 14 नामांकन भरे गए.
  • शाहबाद विधानसभा में आखिरी दिन 8 और कुल 12 नामांकन दाखिल किए गए.
  • थानेसर विधानसभा में आखिरी दिन 13 और कुल 21 पर्चे भरे गए.
  • पिहोवा विधानसभा में आखिरी दिन 17 और कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.

जानिए पानीपत जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • पानीपत जिले में कुल 63 और आखिरी दिन 43 नामांकन भरे गए
  • पानीपत ग्रामीण विधानसभा से आखिरी दिन 12 और कुल 24 नामांकन भरे गए.
  • इसराना विधानसभा से आखिरी दिन 9 और कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए.
  • पानीपत शहरी विधानसभा से आखिरी दिन 12 और कुल 13 पर्चे भरे गए.
  • समालखा विधानसभा से आखिरी दिन 10 और कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए

जानिए रेवाड़ी जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • रेवाड़ी में कुल 63 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बावल में कुल 17 नामांकन भरे गए.
  • कोसली विधानसभा में 22 और रेवाड़ी विधानसभा में 24 नामांकन दाखिल हुए हैं.

जानिए फतेहाबाद जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • फतेहाबाद जिले में कुल 75 नामांकन और आखिरी दिन 57 नामांकन भरे गए.
  • टोहाना विधानसभा कुल 27 नामांकन दाखिल किए गए.
  • रतिया विधानसभा में 21 नामांकन भरे गए.
  • फतेहाबाद विधानसभा में कुल 27 नामांकन दाखिल किए गए

जानिए हिसार जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • हिसार जिले में आखिरी दिन 107 और कुल 167 नामांकन दाखिल किए गए.
  • आदमपुर विधानसभा से कुल 17 और उकलाना विधानसभा से कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.
  • नारनौंद विधानसभा से कुल 30 और हांसी विधानसभा से 18 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बरवाला विधानसभा से कुल 23 और हिसार विधानसभा से कुल 25 नामांकन दाखिल किए गए.
  • नलवा विधानसभा से कुल 19 नामांकन भरे गए.

जानिए कैथल जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • कैथल जिले में आखिरी दिन 58 और कुल 82 नामांकन पत्र भरे गए
  • गुहला विधानसभा से कुल 18, कलायत विधानसभा में कुल 22 और कैथल विधानसभा से कुल 23 नामांकन भरे गए.
  • पुण्डरी विधानसभा से कुल 19 नामांकन भरे गए हैं.

जानिए झज्जर जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • झज्जर जिले में अंतिम दिन 67 और कुल 95 नामांकन पत्र भरे गए
  • बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र में कुल 25, बादली विधानसभा क्षेत्र से कुल 23 और झज्जर विधानसभा से कुल 14 नामांकन दाखिल किए गए.
  • बेरी विधानसभा से कुल 33 नामांकन दाखिल किए गए हैं

जानिए चरखी दादरी जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • चरखी दादरी जिले में अंतिम दिन 25 और कुल 38 नामांकन भरे गए.
  • बाढडा विधानसभा से कुल 18 और चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 नामांकन पत्र भरे गए

जानिए सोनीपत जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • सोनीपत जिले में आखिरी दिन 78 और कुल 105 नामांकन पत्र भरे गए.
  • गन्नौर विधानसभा से कुल 13, राई विधानसभा क्षेत्र कुल 25 नामांकन दाखिल किए गए.
  • खरखौदा विधानसभा से कुल 15 और सोनीपत विधानसभा से कुल 21 और गोहाना विधानसभा से 17 पर्चे भरे गए.
  • वहीं बरौदा विधानसभा से आखिरी दिन 13 और कुल 14 नामांकन भरे गए

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बाद अजय यादव ने खोला मोर्चा, बोले- दलबदलू और मेरे विरोधियों को दी गई टिकट

जानिए करनाल जिले में कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • करनाल जिले में अंतिम दिन 69 और कुल 98 नामांकन पत्र भरे गए
  • नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से कुल 21, इन्द्री विधानसभा से कुल 15, करनाल विधानसभा से कुल 20 और घरौंडा विधानसभा से कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए.
  • वहीं असंध विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 नांमाकन दाखिल किए गए.

30 ऐसे नेताओं ने भी नामांकन किया है जिन्होंने चुनाव से पहले दूसरी पार्टी ज्वाइन की थी

बीजेपी के 15 दल बदलुओं ने नामांकन किया

  1. परमिंदर ढुल ने जुलाना से
  2. जाकिर हुसैन ने नूंह से
  3. राजीव बराड़ ने मुलाना से
  4. लीला राम गुर्जर ने कैथल से
  5. काम कुमार कश्यप ने इंद्री से
  6. राम चंद्र कंबोज ने रनिया से
  7. रणबीर गंगवा ने नलवा से
  8. सतीश नांदल ने गढ़ी सांपला किलोई से
  9. नसीब अहम ने फिरोजपुर झिरका से
  10. नागेंद्र बढ़ाना ने फरीदाबाद एनआईटी से
  11. जगदीश नायर ने होडल से
  12. विनोद भयाना ने हांसी से
  13. दुड़ा राम ने फतेहाबाद से
  14. बचन सिंह आर्या ने सफीदों से
  15. बलकौर सिंह ने कालांवली विधानसभा सीट से

जेजेपी में शामिल हुए 13 दल बदल नेताओं ने नामांकन किया

  1. देवेंद्र बबली ने जेजेपी के लिए टोहाना से नामांकन भरा
  2. महावीर गुप्ता ने जींद विधानसभा से जेजेपी के नामांकन भरा
  3. ईश्वर से ने गुहला विधानसभा सीट से जेजेपी के लिए नामांकन दाखिल किया
  4. सतविंद्र राणा को कलायत विधानसभा से जेजेपी ने टिकट दिया
  5. रणधीर मलिक ने जेजेपी की टिकट पर गन्नौर से नामांकन दाखिल किया
  6. भूपेंद्र मलिक ने बरोडा सीट से नामांकन भरा
  7. अमन अहमद ने नूंह विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
  8. शंकर भारद्वाज ने भिवानी से और सम्राट यादव ने अटेली से नामांकन किया है.
  9. विरेंद्र सिवाच ने फतेहाबाद, गुरपाल सिंह ने अंबाला कैंट और पवन खरखौदा ने खरखौदा सीट से नामांकन भरा है.
  10. इसके अलावा अजय गौताम जो आम आदमी पार्टी से जजेपी में शामिल हुए थे उन्हें पंचकूला से मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस से 2 बाहरियों ने नामांकन किया
इनेलो से आए अशोक अरोड़ा ने थानेसर और प्रदीप चौधरी ने कालका से नामांकन दाखिल किया.

Intro:चंडीगढ, चुनाव आयोग


Body:चंडीगढ, पूरी स्क्रिप्ट मेल से भेज दी गई है ।


Conclusion:
Last Updated : Oct 5, 2019, 11:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.