चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 148 नए केस मिले. जिससे शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1166 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1765 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
चंडीगढ़ शहर में अब तक 23,244 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 21,720 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के कारण अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है.
शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस समय 1166 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है. सरकारी अस्पतालों में बनाए गए कोविड वार्ड में मरीजों के लिए बेड की पर्याप्त सुविधा नहीं है.
ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने धनवंत्तरी और सूद धर्मशाला को फिर खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों जगहों पर पहले की तरह कोरोना संक्रमित मरीजों के रख रखाव को लेकर सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, सोमवार को मिले 420 पॉजिटिव केस