चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार की जा रही वृद्धि की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी 22 जिला नागरिक अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 110 टेक्निकल एपरेंटिस (ऑन जॉब ट्रेनिंग) लगाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हर जिले के अस्पताल में एपरेंटिसिस अधिनियम 1961 के तहत राष्ट्रीय एपरेंटिसशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम से पांच-पांच टेक्निकल एपरेंटिस रखे जाएंगे.
एपरेंटिसिस अधिनियम के अनुसार 8000 रुपये प्रति एपरेंटिस मासिक स्टाइपंड दिया जाता है. जिसमें से केन्द्र सरकार की ओर से हर एपरेंटिस के लिए 1500 रुपये मासिक की दर से प्रति पूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में चेन्नई, मुम्बई, कोलकाता और कानपुर चार एपरेंटिसशिप प्रशिक्षण बोर्ड हैं और उत्तरी क्षेत्र का केन्द्रीय कार्यालय में कानपुर है.
खास बात ये है कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 495 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4844 हो गया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 183 फरीदाबाद में, 133 गुरुग्राम में, सोनीपत में 59 और भिवानी में 53 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
मंगलवार को 9 मरीजों की मौत
मंगलवार को प्रदेश में 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें तीन मौत फरीदाबाद और तीन गुरुग्राम में हुई हैं. वहीं जींद, सोनीपत और रोहतक में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 178 हो गया है. जिनमें 123 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंगलवार को मिले 495 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 56 प्रतिशत