भिवानी: पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की भिवानी इकाई ने लघु सचिवालय के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भूख हड़ताल की है, जिसमें अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उनकी मांगों को लेकर समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें- पानीपतः आपस में टकराए हाई-टेंशन तार, दीवारों में आई दरारें, टला बड़ा हादसा
कर्माचारियों ने कहा कि 2005 में केंद्र और राज्य सरकार ने कर्मचारियों पर नई पेंशन स्कीम थोप दी, जिसका कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं है, इसलिए वे लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं. यही नहीं कर्मचारियों ने कहा कि 20 तारीख को वे सीएम से मिलेंगे. यदि सीएम से मिलने के बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश भर में कर्मचारी विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत को मजबूत करेंगे जिसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में सपना चौधरी पर सियासत जारी, बयान देकर चौतरफा घिरे दिग्विजय चौटाला
कर्मचारियों ने कहा कि एनपीएस स्कीम न होकर ये नो पेंशन स्कीम है. इस स्कीम में कर्मचारी को कोई लाभ नहीं दिया गया है. पुरानी पेंशन पूर्णत्या सरकार के संरक्षण पर आधारित है जबकि नई पेंशन स्कीम निवेश कम्पनियों के जोखिम पर आधारित है. कर्मचारियों ने पूरानी पेंशन बहाली की मांग की है.