भिवानी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर परिश्चम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बुधवार को ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से 28 जून तक हावड़ा से प्रत्येक सोमवार को सुबह 08:15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:55 पर बीकानेर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को हरियाणा में मिले 2099 नए कोरोना केस, 198 मरीजों की हालत गंभीर
इसी प्रकार बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रैल से एक जुलाई तक बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में फिर से बनाया जाएगा क्वारंटीन सेंटर, भेजी गई सिफारिश