ETV Bharat / city

सड़क की खस्ता हाल से परेशान ग्रामीण, बीते 3 साल से हालत जस की तस

भिवानी के बवानीखेड़ा क्षेत्र के सुंदर नहर पुल से अलखपुरा तक जाने वाली सड़क मार्ग की हालत काफी जर्जर (bad roads in bhiwani) है. यह सड़क करीब आधा दर्जन से अधिक गांव को जोड़ती है. लेकिन बीते तीन साल से इसकी हालत जस की तस बनी हुई है.

Road accident in Bhiwani
अलखपुरा गांव भिवानी में खराब सड़कें
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:43 PM IST

भिवानी : भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा के सुंदर नहर पुल से अलखपुरा गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की जर्जर हालत से राहगीर (bad roads in bhiwani) परेशान हैं. सड़क मार्ग पर आए दिन बड़े हादसे होते रहते (villagers protest in Bhiwani) हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों और राहगीरों ने रोष प्रदर्शन कर नए सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि कस्बा बवानीखेड़ा क्षेत्र (Bawanikheda Sunder Canal Bridge Bhiwani) के करीबन आधा दर्जन को जोड़ने वाले मार्ग में बने जानलेवा गड्ढों से कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. इससे वाहन चालकों में भी हादसों का खतरा भी बना रहता है. ओवरलोड वाहन भी यमराज बन सरेआम दौड़ते रहते है. मार्ग की खस्ता हालत से क्षेत्र में परिवहन सुविधाएं भी चरमरा गई (Bad roads in Alakhpura village) हैं.

अलखपुरा गांव भिवानी में खराब सड़कें

खराब सड़क होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को भी खतरा बना (road accident in bhiwani) रहता है. सड़क की दुर्दशा होने से परिवहन सुविधा भी कम रह गई है झिससे छात्रों को पैदल ही गंतव्य तक जाना पड़ता है. लगभग 3 साल से सड़क समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. मार्ग पर लिपापोती कार्य से भी राहगीरों में नाराजगी है.

राहगीरों ने बताया कि बवानीखेड़ा के सुंदर नहर पुल से गांव अलखपुरा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत करीबन तीन वर्ष से (Bad roads in Alakhpura village Bhiwani) खस्ता है, जिसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. कई बार मार्ग पर बड़े सड़क हादसे भी घटित हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. मार्ग कुंगड़, अलखपुरा, सिवाड़ा सहित करीबन आधा दर्जन गांव को जोड़ता है. उनकी मांग है कि जल्द इस सड़क का नव निर्माण करवाया जाए.

भिवानी : भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा के सुंदर नहर पुल से अलखपुरा गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की जर्जर हालत से राहगीर (bad roads in bhiwani) परेशान हैं. सड़क मार्ग पर आए दिन बड़े हादसे होते रहते (villagers protest in Bhiwani) हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों और राहगीरों ने रोष प्रदर्शन कर नए सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि कस्बा बवानीखेड़ा क्षेत्र (Bawanikheda Sunder Canal Bridge Bhiwani) के करीबन आधा दर्जन को जोड़ने वाले मार्ग में बने जानलेवा गड्ढों से कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. इससे वाहन चालकों में भी हादसों का खतरा भी बना रहता है. ओवरलोड वाहन भी यमराज बन सरेआम दौड़ते रहते है. मार्ग की खस्ता हालत से क्षेत्र में परिवहन सुविधाएं भी चरमरा गई (Bad roads in Alakhpura village) हैं.

अलखपुरा गांव भिवानी में खराब सड़कें

खराब सड़क होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को भी खतरा बना (road accident in bhiwani) रहता है. सड़क की दुर्दशा होने से परिवहन सुविधा भी कम रह गई है झिससे छात्रों को पैदल ही गंतव्य तक जाना पड़ता है. लगभग 3 साल से सड़क समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. मार्ग पर लिपापोती कार्य से भी राहगीरों में नाराजगी है.

राहगीरों ने बताया कि बवानीखेड़ा के सुंदर नहर पुल से गांव अलखपुरा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत करीबन तीन वर्ष से (Bad roads in Alakhpura village Bhiwani) खस्ता है, जिसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. कई बार मार्ग पर बड़े सड़क हादसे भी घटित हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. मार्ग कुंगड़, अलखपुरा, सिवाड़ा सहित करीबन आधा दर्जन गांव को जोड़ता है. उनकी मांग है कि जल्द इस सड़क का नव निर्माण करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.