भिवानी: जिले के स्याहड़वा, संडवा और भेरा रूट पर रोडवेज बसें न चलने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि तोशाम से स्याहड़वा के लिए जो बस चलाई गई थी. उसे बंद कर दिया गया है और भेरा रूट पर बस नहीं चलाई जा रही हैं. जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
तोशाम अखिल भारतीय किसान सभा ने तोशाम बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर भेरा और संडवा गांव के लिए सांय काल में बस सेवा शुरू करने की मांग की. उनका कहना है कि बस सेवा बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बस अड्डा इंचार्ज रामफल टाला ने बताया कि संडवा की शाम वाली बस अपने रूट पर चल रही है. बाकी रूटों पर भी बसें अधिकारियों के निर्देशानुसार शीघ्र चलाई जाएंगी. इस अवसर पर कर्ण सिंह जैनावास, कामरेड ओमप्रकाश, मास्टर रघबीर भेरा, पूर्व संरपंच रणधीर सिढ़ाण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को 900 करोड़ का घाटा- परिवहन मंत्री