भिवानी: हालवासिया शिक्षण संस्थान में विद्यालय के उन विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया, जिनका हाल ही में उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस में चयन हुआ है.
गौरतलब है कि भिवानी के हालवासिया विद्या विहार शिक्षण संस्थान के छात्र वरुण कौशिक और सुधा शर्मा का ज्यूडिशियल सर्विस में चयन हुआ है. विद्यालय परिषद में दोनों छात्रों का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए अपने नाम से पौधा भी लगाया और पेड़ लगाने के लिए भी अपील की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम सिफा ने शिरकत की और उन्होंने भी पेड़ लगाने के लिए अपील की.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं
इस मौके पर सीजेएम सिफा ने कहा कि बच्चे की सफलता में उसके माता-पिता और गुरु का बड़ा हाथ होता है, जिसकी वजय से आज उन्हें ये मुकाम मिला है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, संघर्ष में अनेक मोड़ और बदलाव आते हैं हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. इस अवसर पर शिक्षकों ने भी दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी.