भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल, कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल एक साधारण परिवार में जन्में थे. चौधरी बंसीलाल ने शुरू से ही समाज के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भावना का परिचय दिया था.
उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल ने बताया कि बंसीलाल ने 36 बिरादरी के लोगों की भलाई के लिए जातपात और धर्म से ऊपर उठकर कार्य किया. उन्होंने कहा कि चौ. बंसीलाल आधुनिक हरियाणा के निर्माता थे. अपने कार्यकाल में चौधरी बंसीलाल ने घर-घर में पीने का पानी, बिजली पहुंचाने का कार्य किया था. उन्होंने बताया कि बंसीलाल ने समूचे हरियाणा में एक साथ और एक जैसा विकास कार्य करवाया था.
उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि चौधरी बंसीलाल द्वारा सिंचाई के क्षेत्र में किए गए कार्य कभी भी नहीं भुलाए जा सकते. इस विश्वविद्यालय का नामांकरण भी उनके नाम पर है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को उनके सिद्धांतो के साथ अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा. वीसी ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के जन्मदिवस पर बंसीलाल के नाम से उनके योगदान के लिए एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: थिएटर कमांड जिसके बनते ही भारतीय सेनाएं बन जाएंगी 'बाहुबली'