ETV Bharat / city

भिवानी में किरायेदारों से एक माह का किराया ना लेने के आदेश - भिवानी लॉकडाउन सीमाएं सील

भिवानी में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों व गरीबों के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है. सरकार ने जहां बेघरों के लिए शेल्टर होम बनाए हैं तो वहीं मजदूरों के मकान मालिकों से एक महीने का किराया ना लेने की बात कही है.

no house rent bhiwani lockdown
no house rent bhiwani lockdown
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 2:11 PM IST

भिवानी: कोरोना वायरस के चलते लागू किए लॉकडाउन के दौरान किसी भी बेघर व बेसहारा व्यक्ति के समक्ष रहने व भोजन की समस्या ना आए, इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर के सभी प्रमुख संपर्क मार्गों पर शेल्टर होम स्थापित किए जाएंगे. यहां पर जरूरतमंद व्यक्तियों को न केवल आसरा भी मिलेगा बल्कि भरपेट भोजन भी मिलेगा.

उपरोक्त जानकारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जिला भिवानी में नियुक्त किए गए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के दौरान कही.

प्रधान सचिव ने महावीर सिंह कहा कि जहां भी शेल्टर होम बनाया जाएगा, वहां पर रहने वाले लोगों का हेल्थ चैक अप भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोई भी प्रवासी मजदूर बाहर नहीं जाएंगे. वहीं दूसरी ओर राधा स्वामी सत्संग आश्रम दिनोद ने अपने सभी आश्रमों को शेल्टर होम में तब्दील करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः- KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत

सरकार के आदेशानुसार जिला व प्रदेश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सरकार द्वारा बसों की व्यवस्था किए जाने बात केवल अफवाह है. प्रवासी मजदूर ऐसी अफवाहों पर विश्वास कर अपना स्थान न छोड़ें. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे शहर में रह प्रवासी मजदूरों को समझाएं कि फिलहाल जहां पर रहे हैं, वहीं रहें, सरकार व प्रशासन द्वारा उनके लिए रोजी-रोटी का पूरा प्रबंध किया गया है.

इस बारे में बताते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि आज नोडल अधिकारी द्वारा विशेष बैठक ली गई है और इसमें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश की सीमाएं जिले की सीमाएं सभी सील की गई हैं और किराए पर रखने वाले मालिकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे 1 माह का किराया किराएदार से नहीं लेंगे, जो लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

इस दौरान प्रधान सचिव ने महावीर सिंह के साथ भिवानी के जिला उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार और एसडीएम में योगेश कुमार सहित अनेक अधिकारी रहे. बैठक में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन की हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शहर में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

भिवानी: कोरोना वायरस के चलते लागू किए लॉकडाउन के दौरान किसी भी बेघर व बेसहारा व्यक्ति के समक्ष रहने व भोजन की समस्या ना आए, इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर के सभी प्रमुख संपर्क मार्गों पर शेल्टर होम स्थापित किए जाएंगे. यहां पर जरूरतमंद व्यक्तियों को न केवल आसरा भी मिलेगा बल्कि भरपेट भोजन भी मिलेगा.

उपरोक्त जानकारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जिला भिवानी में नियुक्त किए गए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के दौरान कही.

प्रधान सचिव ने महावीर सिंह कहा कि जहां भी शेल्टर होम बनाया जाएगा, वहां पर रहने वाले लोगों का हेल्थ चैक अप भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोई भी प्रवासी मजदूर बाहर नहीं जाएंगे. वहीं दूसरी ओर राधा स्वामी सत्संग आश्रम दिनोद ने अपने सभी आश्रमों को शेल्टर होम में तब्दील करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः- KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत

सरकार के आदेशानुसार जिला व प्रदेश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सरकार द्वारा बसों की व्यवस्था किए जाने बात केवल अफवाह है. प्रवासी मजदूर ऐसी अफवाहों पर विश्वास कर अपना स्थान न छोड़ें. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे शहर में रह प्रवासी मजदूरों को समझाएं कि फिलहाल जहां पर रहे हैं, वहीं रहें, सरकार व प्रशासन द्वारा उनके लिए रोजी-रोटी का पूरा प्रबंध किया गया है.

इस बारे में बताते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि आज नोडल अधिकारी द्वारा विशेष बैठक ली गई है और इसमें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश की सीमाएं जिले की सीमाएं सभी सील की गई हैं और किराए पर रखने वाले मालिकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे 1 माह का किराया किराएदार से नहीं लेंगे, जो लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

इस दौरान प्रधान सचिव ने महावीर सिंह के साथ भिवानी के जिला उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार और एसडीएम में योगेश कुमार सहित अनेक अधिकारी रहे. बैठक में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन की हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शहर में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.