भिवानी: स्थानीय मिनी बाईपास स्थित सूर्य नगर में बिजली के पोल न होने, पीने के पानी की लाईन न बदलने और कच्ची गलियों का निर्माण न होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने नगर परिषद व जिला प्रशासन के प्रति रोष जताया.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि जब से सूर्य नगर बना है, तब से लेकर आज तक यहां क्षेत्र में बिजली के पोल नहीं गाड़े गए हैं. यहा के लोगों को रात के समय घरों में बल्ब जलाने के लिए दूसरे क्षेत्र से तार डालकर बिजली का प्रबंध किया हुआ है. पीने के पानी की लाईन न बनने के कारण महिलाओं को लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि यहां की गलियां भी कच्ची पड़ी हैं. कच्ची गलियां होने के कारण सारा दिन धुल के गुब्बार उड़ते रहते हैं और बरसात के समय इन गलियों में दो से तीन फुट तक पानी भर जाता है और कीचड़ भी होता है. जिसके कारण यहां के लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं को नगर परिषद को अनेक बार सुचित करवाया जा चुका है और जिला प्रशासन के संज्ञान मेें भी यह मामला लाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:रतनलाल कटारिया ने किसान आंदोलन को बताया बिना सिर पैर की लड़ाई, टिकैत पर कसा तंज
विजय मोरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल, जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारीलाल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के ट्विटर पर भी इन समस्याओं को डाला जा चुका है, लेकिन अभी तक इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं. क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र समाधान किया जाए. नहीं तो वे जनआंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें: सेना भर्ती रद्द होने के खिलाफ युवाओं ने लगाई कुरुक्षेत्र से अंबाला के लिए दौड़, अनिल विज को सौंपेंगे ज्ञापन