भिवानीः तोशाम विधानसभा से कांग्रेस की किरण चौधरी विधायक हैं. किरण चौधरी के काम से लोग यहां खुश नजर आए. लेकिन समस्याएं फिर भी हैं पर वो इन समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं.
माइनिंग को लेकर लोगों में नाराजगी
खानक गांव के लोगों का कहना है कि यहां की पहाड़ी से लोगों को खनन की इजाजत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ में लोगों के पास छोटी-छोटी खानें हैं. जिससे उनका रोजगार चलता था जब से खनन बंद हुआ तब से उनका रोजगार खत्म हो गया है. लोगों ने कहा कि खनन के से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता था जो प्रभावित हुआ है.
विधायक से खुश दिखे लोग
तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी विधायक हैं. उनसे खानक गांव के लोग काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब किरण चौधरी ने यहां काफी काम किया था.
'पानी की समस्या है लेकिन जिम्मेदार विधायक नहीं'
लोगों ने कहा कि हमारे यहां पीने के पानी की गहरी समस्या है लेकिन उसके लिए विधायक नहीं सरकार जिम्मेदार है क्योंकि पहले पीने के पानी की समस्या नहीं थी जब से बीजेपी सरकार आई तब से ये समस्या हो गई.
'किरण चौधरी ने किया था पानी की समस्या का हल'
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या का हल काफी हद तक किरण चौधरी ने कर दिया था लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार चली गई और समस्या विकराल रूप लेती गई. लोगों ने कहा कि किरण चौधरी ने पानी के टौंकरों की जगह नलों से पानी निकालने की सुविधा कर दी थी.