ETV Bharat / city

तोशाम विधानसभाः लोग बोले, हमारी समस्या के लिए विधायक नहीं सरकार जिम्मेदार - तोशाम विधानसभा

सुनिए नेता जी कार्यकम के इस एपिसोड में ईटीवी भारत की टीम भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा के खानक गांव में पहुंची. जहां लोगों को समस्याएं तो थीं लेकिन अपनी विधायक से नहीं बल्कि सरकार से.

suniye neta ji
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 6:30 PM IST

भिवानीः तोशाम विधानसभा से कांग्रेस की किरण चौधरी विधायक हैं. किरण चौधरी के काम से लोग यहां खुश नजर आए. लेकिन समस्याएं फिर भी हैं पर वो इन समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं.

तोशाम विधानसभा में लोग सरकार से क्यों नाराज हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

माइनिंग को लेकर लोगों में नाराजगी
खानक गांव के लोगों का कहना है कि यहां की पहाड़ी से लोगों को खनन की इजाजत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ में लोगों के पास छोटी-छोटी खानें हैं. जिससे उनका रोजगार चलता था जब से खनन बंद हुआ तब से उनका रोजगार खत्म हो गया है. लोगों ने कहा कि खनन के से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता था जो प्रभावित हुआ है.

विधायक से खुश दिखे लोग
तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी विधायक हैं. उनसे खानक गांव के लोग काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब किरण चौधरी ने यहां काफी काम किया था.

'पानी की समस्या है लेकिन जिम्मेदार विधायक नहीं'
लोगों ने कहा कि हमारे यहां पीने के पानी की गहरी समस्या है लेकिन उसके लिए विधायक नहीं सरकार जिम्मेदार है क्योंकि पहले पीने के पानी की समस्या नहीं थी जब से बीजेपी सरकार आई तब से ये समस्या हो गई.

'किरण चौधरी ने किया था पानी की समस्या का हल'
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या का हल काफी हद तक किरण चौधरी ने कर दिया था लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार चली गई और समस्या विकराल रूप लेती गई. लोगों ने कहा कि किरण चौधरी ने पानी के टौंकरों की जगह नलों से पानी निकालने की सुविधा कर दी थी.

भिवानीः तोशाम विधानसभा से कांग्रेस की किरण चौधरी विधायक हैं. किरण चौधरी के काम से लोग यहां खुश नजर आए. लेकिन समस्याएं फिर भी हैं पर वो इन समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं.

तोशाम विधानसभा में लोग सरकार से क्यों नाराज हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

माइनिंग को लेकर लोगों में नाराजगी
खानक गांव के लोगों का कहना है कि यहां की पहाड़ी से लोगों को खनन की इजाजत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ में लोगों के पास छोटी-छोटी खानें हैं. जिससे उनका रोजगार चलता था जब से खनन बंद हुआ तब से उनका रोजगार खत्म हो गया है. लोगों ने कहा कि खनन के से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता था जो प्रभावित हुआ है.

विधायक से खुश दिखे लोग
तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी विधायक हैं. उनसे खानक गांव के लोग काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब किरण चौधरी ने यहां काफी काम किया था.

'पानी की समस्या है लेकिन जिम्मेदार विधायक नहीं'
लोगों ने कहा कि हमारे यहां पीने के पानी की गहरी समस्या है लेकिन उसके लिए विधायक नहीं सरकार जिम्मेदार है क्योंकि पहले पीने के पानी की समस्या नहीं थी जब से बीजेपी सरकार आई तब से ये समस्या हो गई.

'किरण चौधरी ने किया था पानी की समस्या का हल'
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या का हल काफी हद तक किरण चौधरी ने कर दिया था लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार चली गई और समस्या विकराल रूप लेती गई. लोगों ने कहा कि किरण चौधरी ने पानी के टौंकरों की जगह नलों से पानी निकालने की सुविधा कर दी थी.

Intro:Isse Sabandhit Shot Aur File Bheji Ja chuki haiBody:Isse Sabandhit Shot Aur File Bheji Ja chuki haiConclusion:Isse Sabandhit Shot Aur File Bheji Ja chuki hai
Last Updated : Sep 7, 2019, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.