ETV Bharat / city

दिव्यांग खिलाड़ियों का इंतजार हुआ खत्म, जल्द ही खेल सकेंगे वर्ल्ड कप 2019

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 1:26 PM IST

जिले के PCCAI कार्यालय में विशेष बैठक बुलाई गई. जिसमें दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के हितों को लेकर चर्चा हुई.

PCCAI कार्यालय में विशेष बैठक

भिवानी: दिव्यांगों के हितों को ध्यान में रखते हुए PCCAI कार्यालय में एक विशेष बैठक हुई. इस बैठक में PCCAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि हाल ही में उनकी बैठक BCCAI के पदाधिकारियों के साथ हुई थी. जिसमें चार देशों की संस्थाएं शामिल रही. उनमें से PCCAI भी शामिल हैं.

दिव्यांग खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप

दिव्यांग खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप
इस दौरान लोहिया ने बताया कि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. इन दो अहम बैठकों का सकारात्मक परिणाम निकला है. BCCI ने अब चारों संस्थाओं को एक मंच पर लाने का फैसला किया है. इन चारों संस्था के दिव्यांग खिलाड़ी अब दिव्यांग वर्ल्ड कप लंदन में खेल सकेंगे.

BCCI ने दिखाई हरी झंडी
वहीं उन्होंने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी ये क्रिकेट 'दिव्यांग वर्ल्ड कप ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दफिजिकल चैलेंज' के बैनर तले खेलेंगे. BCCI ने इसे हरी झंडी दे दी है और जल्द ही देश की दिव्यांग टीम लंदन में होने वाले दिव्यांग वर्ल्ड कप को खेलेगी.

bhiwani pccai office
PCCAI कार्यालय में विशेष बैठक

दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म
देश में दिव्यांग जगत का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. इससे देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को मजबूती मिलेगी और उनकी प्रतिभा को एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी मिलेगा. अब ये दुनिया को दिखा पाएंगे कि भले ही उनके हाथ,पांव नहीं हैं लेकिन उनके पास फिर भी आसमान में गेंद उछालने का हौसला है और ये भी किसी से कम नहीं हैं.

भिवानी: दिव्यांगों के हितों को ध्यान में रखते हुए PCCAI कार्यालय में एक विशेष बैठक हुई. इस बैठक में PCCAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि हाल ही में उनकी बैठक BCCAI के पदाधिकारियों के साथ हुई थी. जिसमें चार देशों की संस्थाएं शामिल रही. उनमें से PCCAI भी शामिल हैं.

दिव्यांग खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप

दिव्यांग खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप
इस दौरान लोहिया ने बताया कि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. इन दो अहम बैठकों का सकारात्मक परिणाम निकला है. BCCI ने अब चारों संस्थाओं को एक मंच पर लाने का फैसला किया है. इन चारों संस्था के दिव्यांग खिलाड़ी अब दिव्यांग वर्ल्ड कप लंदन में खेल सकेंगे.

BCCI ने दिखाई हरी झंडी
वहीं उन्होंने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी ये क्रिकेट 'दिव्यांग वर्ल्ड कप ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दफिजिकल चैलेंज' के बैनर तले खेलेंगे. BCCI ने इसे हरी झंडी दे दी है और जल्द ही देश की दिव्यांग टीम लंदन में होने वाले दिव्यांग वर्ल्ड कप को खेलेगी.

bhiwani pccai office
PCCAI कार्यालय में विशेष बैठक

दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म
देश में दिव्यांग जगत का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. इससे देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को मजबूती मिलेगी और उनकी प्रतिभा को एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी मिलेगा. अब ये दुनिया को दिखा पाएंगे कि भले ही उनके हाथ,पांव नहीं हैं लेकिन उनके पास फिर भी आसमान में गेंद उछालने का हौसला है और ये भी किसी से कम नहीं हैं.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 11MAR_PCCAI
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 11 मार्च।
पीसीसीएआई सहित देश की चार संस्थाएं एक मंच पर,लंधन में खेलेंगे दिव्यांग वर्ल्ड कप 
बीसीसीआई ने दी दिव्यांग वर्ल्ड कप को हरी झंडी -लोहिया 
लम्बे समय से बीसीसीआई से की जा रही थी खिलाडियों और संस्थाओं की मांग 
ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दा फिजिकल चैलेंज के बैनर के साथ वर्ल्ड कप खेलेंगे देश के दिव्यांग 
    भिवानी पीसीसीएआई कार्यालय में आज पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई ,जिसमें दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों के हितों की बातों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पीसीसीएआई के राष्टीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने पजानकारी देते हुए कहा कि हालही में उनकी बॉम्बे में बीसीसीएआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई ,जिसमें देश की चार संस्थाएं शामिल रही ,जो दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देती हैं ,उनमे पीसीसीएआई भी शामिल है। लोहिया ने बताया कि अब इंतजार की घडी खत्म हो गई हैं इन अहम दो बैठकों का सकारात्मक परिणाम निकला है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अब इन चारों संस्थाओं को एक मंच पर लाकर दिव्यांग जागत की क्रिकेट में बड़ा फैसला लिया है कि इन चारों संस्थाओं के दिव्यांग खिलाड़ी अब आगे अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने वाले दिव्यांग वर्ल्ड कप लंधन में खेल सकेंगे। उ
    न्होंने बताया कि यह दिव्यांग वर्ल्ड कप ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दा फिजिकल चैलेंज के बैनर के साथ देश के दिव्यांग खिलाडी खेलेंगे। कहा कि बीसीसीआई ने हरीझंडी देदी है और जल्द ही देश की दिव्यांग टीम लंधन में होने वाले दिव्यांग वर्ल्ड कप खेलेगी। यह दिव्यांग जगत का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इससे देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को बड़ी मजबूती मिलेगी और उनकी प्रतिभा को एक बड़ा प्लेटफार्म भी मिलेगा और दुनिया को वे दिखा पाएंगे कि भलेही उनके हाथ,पांव नहीं हैं लेकिन उनके पास फिर भी आसमान में लेदर की गेंद उछालने का होशला है। कहा कि उनके दिव्यांग खिलाडी अबतक दुनियां के 7 देशों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। कहा कि इसका श्रेय पीसीसीएआई सहित देश की चार संस्थाओं को जाता है जो दिव्यांग जगत की क्रिकेट को जिन्दा रख रहें हैं। 
    गौरतलब है कि दिव्यांग वर्ल्ड कप के लिए अशोक वाडेकर,अब्दुल वाहिद सिद्धकी उत्तरप्रदेश लखनऊ,हरुण कुमार आगरा,रवि चौहान ,सुरेंद्र लोहिया की संस्थाओं को बड़ा श्रेय जाता है। अब इनकी चारों संस्थाओं के खिलाडी एक मंच पर होकर ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दा फिजिकल चैलेंज के बैनर के निचे दिव्यांग वर्ल्ड कप खेलेंगे।यही नहीं इस बड़े प्लेटफॉर्म के लिए भारत और अफगानिस्तान के खिलाडियों ने कई बार बीसीसीआई से मांग की थी कि बीसीसीआई दिव्यांग खिलाडियों को स्पोर्ट करे। इसी मांग को प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में शामिल डा जितेंद्र सिंह ,भिवानी -महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह,पूर्वमंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ,पीसीसीएआई की चीफ पटर्न नीलम अग्रवाल,उद्योगपति धर्मेश शाह,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक भारद्वाज,शिक्षामंत्री रामबिलाश शर्मा,कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़,हरियाणा के राज्यपाल रहे महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी ,उद्योगमंत्री विपुल गोयल,राज्य मंत्री कृष्ण बेदी,राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी,सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों और नेताओं ने उठाया था,लेकिन संस्थाओं और दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे व आयोजनों को देख बीसीसीआई ने दिव्यांग खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। 
   पीसीसीएआई के कोषाध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि बीसीसीआई ने दिव्यांग जगत की क्रिकेट के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके लिए उपरोक्त सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दिव्यांगों की इस बड़ी मांग को सरकार और बीसीसीआई के सामने रखा था। उन्होंने कहा कि चारों संस्थाओं की एकता के बल पर उनके खिलाड़ी लंधन में देश का झंडा जीत के साथ लहराएंगे। कहा कि यह दिव्यांग वर्ल्ड कप समान्य खिलाडियों के वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.