भिवानी: महाराणा प्रताप कॉलोनी के लोगों को लंबे समय से सीवरेज लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 6 महीने से सीवर लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गंदा पानी जमा होने के कारण कॉलोनी में मच्छर पनप रहे हैं.
स्थानीय निवासी दिनेश परमार का कहना है कि सीवर की समस्या को लेकर आला अधिकारियों को लिखित शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समधान नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने के चलते डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया की बीमारियां फैल रही हैं. उनका कहना है कि वार्ड पार्षद हर्षदीप को भी समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सीवर की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो सड़कों पर उतरकर अधिकारियों के दफ्तर का घेराव करेंगे. लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते वो गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: IAS प्रीति पर हुए जानलेवा हमले के मामले 14 आरोपी हिरासत में