भिवानी: अनुसूचित जाति के लोग विधायक घनश्याम सर्राफ से गुहार लगाने उनके कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास स्कीम के तहत मकान बनाने के लिए पैसे आ चुके हैं. लेकिन नगर परिषद द्वारा उन्हें अभी तक नहीं दिए गए हैं. नगर परिषद द्वारा उन्हें एडीसी कार्यालय और नगर परिषद के चक्कर कटवा रहे हैं.
अनुसूचित जाति की रेनू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को ढाई, ढाई लाख रुपये मकान बनाने के लिए हैं. लेकिन अभी तक पहली किस्त भी नहीं दी गई है.
रेनू ने बताया कि नगर परिषद अधिकारियों द्वारा लंबे समय से बस यही कहा जा रहा है कि जल्द ही पैसा अकाउंट में भेज दिया जाएगा. लेकिन अभी तक पहली किस्त भी अकाउंट में नहीं भेजी गई है.
रेनू ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा था कि तुम अपने मकान तोड़ दो जल्द ही पैसा अकाउंट में भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के कुछ लोगों ने अपने मकान छोड़ दिए हैं. लेकिन अभी तक नगर परिषद के द्वारा कोई भी घरों के फोटो लेने नहीं आया है. अनुसूचित जाति के लोगों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि आवास स्कीम के तहत मिलने वाले पैसे जल्द भेजे जाएं. ताकि वो अपना घर बना सकें.
ये भी पढ़ें: 'सोमवार को 80 तहसीलों में 881 रजिस्ट्री से आया 4.90 करोड़ राजस्व'