भिवानी: कोरोना काल के दौरान जीबीटीएल मील पर गैर जिम्मेवारी का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 31 के पार्षद और युवा कल्याण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान सिंह ने जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
पार्षद बलवान सिंह ने बताया कि जीबीटीएल मील में लगभग तीन हजार श्रमिक काम करते हैं. जहां प्रबंधन की लापरवाही के चलते पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों मे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. रेड जोन होने के बाद इलाके की सारी दुकाने बंद कर दी गई है. जिससे मरीजों के परिजनों को सामान लेने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
पार्षद बलवान सिंह ने बताया कि जब से लॉकडाऊन शुरू हुआ है तब से अब तक श्रमिकों को वेतन भी नहीं मिला है. पिछले दिनों मील प्रशासन की तरफ से 9 हजार रुपये दिए गए थे. उस पर भी शर्त लगाई गई थी कि इन पैसों को किस्तों में चुकाना पड़ेगा.
इस दौरान पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि तुरंत प्रभाव से मील प्रशासन को आदेश दिया जाए कि वो श्रमिकों को पिछला वेतन दे और उनके परिजनों को सूखा राशन और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने दो दिन के अंदर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो युवा कल्याण संगठन और रैड जोन के तमाम नागरिक धरने पर बैठ जाएंगे और इस दौरान अगर कोई अनहोनी घटना होती है तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा.