भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों की भर्ती हेतु आयोजित करवाई गई ओ.एम.आर. आधारित लिखित परीक्षा का रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी कर दिया है. जिसे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्तांक चयन का आधार नहीं है और चयन का अंतिम निर्णय/कार्य इस परीक्षा हेतु जारी सूचना पत्रक/समय-समय पर शिक्षा विभाग/सरकार द्वारा जारी निर्देशों/हिदायतों को ध्यान में रखते हुए और सभी निर्धारित औपचारिकताएं पूर्ण करने की आगामी कार्रवाई, निदेशक, सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा, पंचकूला द्वारा की जाएगी.
डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि जो परीक्षार्थी अपनी ओ.एम.आर. की छायाप्रति लेना चाहते हैं, वो बोर्ड कार्यालय में अंडरटेकिंग का प्रोफार्मा भरकर निर्धारित शुल्क 100/- रुपये जमा करवाते हुए दस्ती तौर पर परिणाम घोषित होने की तिथि से 60 दिनों तक प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि अंडरटेकिंग प्रोफार्मा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: गायक गुरदास मान ने बढ़ाई सांस्कृतिक संध्या की शोभा, देखें