भिवानी: पांच सितंबर को अध्यापक दिवस (Teachers day) के मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) के लिए इस वर्ष हरियाणा से भिवानी की गणित की अध्यापिका ममता पालीवाल (Teacher Mamta Paliwal selection) का चयन किया गया है. उन्हे ये पुरस्कार 5 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा. दरअसल इस वर्ष लंबी प्रक्रिया के बाद देशभर के 44 अध्यापकों को अध्यापन के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा के बाद भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक में जश्न का माहौल है. इस मौके पर गणित अध्यापिका ममता पालीवाल को उनके सहयोगियों ने फूल-मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाईयां दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए इस बारे में अध्यापिका ममता पालीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के दौरान उन्हें जिलास्तर पर बनी कमेटी और राज्यस्तर पर बनी कमेटी की रिकमंडेशन के बाद 4 अगस्त को उन्होंने नेशनल ज्यूरी के सामने प्रेजेंटेशन दी थी. जिसके बाद उनका चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में टोक्यो ओलंपिक जैसा कांड, बॉक्सिंग कोच पर मारपीट का आरोप
इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद देश के कुल 44 अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. जिन्हें राष्ट्रपति भवन मे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें ये पुरस्कार गणित के क्षेत्र में आईसीटी तकनीक के प्रयोग करने और गणित के व्यवहारिक प्रयोग के अध्ययन के लिए दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि खेल-खेल में बच्चों को गणित का व्यवहारिक ज्ञान देने के अलावा छात्रों के बीच मित्रवद्ध व्यवहार रखकर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने पर मजबूर नेशनल खिलाड़ी, फूट-फूटकर रोते हुए सरकार की खेल नीति पर उठाए सवाल
ममता पालीवाल ने कहा कि एक कुशल अध्यापक की जिम्मेदारी छात्र के सर्वांगीण विकास की तरफ होती है. बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उसके सामाजिक, मानसिक विकास की भी होती है. जिसे उन्होंने अपनी अध्यापन प्रक्रियाओं में अपनाया है और आज इसी के चलते उनका चयन हो पाया है.