भिवानी: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के मौके पर भिवानी जिला कारागार में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने जब उनकी बहनें पहुंची तो प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम किए गए थे. कारागार परिसर में ही रोली, टीका राखियों के साथ ही मिठाई के इंतजाम भी किए गए.
जेल में मनाया गया रक्षाबंधन (Rakshabandhan celebrated in jail) वीरवार को भिवानी जिला कारागार में काफी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची. इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों से मुलाकात की और उन्हें राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की. वहीं भिवानी जिला कारागार के जेलर सत्यवान कल्सन ने बताया कि आज रक्षाबंधन का पावन पर्व है. इस पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी है. उन्होंने बताया कि कैदियों को जो उनकी बहनें राखी बांधने आई थीं, उनके लिए जेल में व्यापक प्रबंध (Rakshabandhan celebrated in Bhiwani district jail) किये गए.
उन्होंने बताया कि जेल की ओर से मिठाई, राखी, सिंदूर और अन्य सामान उपलब्ध कराया गया. जिला कारागार में अपने भाई को राखी बांधने आई रिंपी ने कहा कि वह अपने भाई को राखी बांधने आई हैं. उनके भाई ने माफी भी मांगी है और कहा है कि वह आगे से ऐसा कोई काम नहीं करेगा. रिंपी ने कहा कि रक्षाबंधन पर वह अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और वह अपने भाई का हमेशा साथ देंगी.