भिवानी: भिवानी में शनिवार को हुई बारिश से किसान खुश हैं. उनका कहना है ये बारिश उनके खेतों के लिए अमृत के समान है. बारिश से उनके खेतों को अच्छा फायदा है. उनकी फसल अच्छी होगी तथा पानी की कमी भी पूरी होगी.
भिवानी जिले में हुई बारिश से किसान खुश हैं. उनका कहना है कि बारिश से उनकी गेंहू और जौ कि फसल अच्छी होगी. हलांकि सब्जी की फसल में नुकसान है.
किसानों का कहना है कि दो दिन तक रुक रुक कर बारिश हुई थी. ये बारिश गेंहू व जो तथा सरसों के लिए अच्छी साबित हो रही है. उनका कहना है कि बारिश से काफी फायदा उन्हें होगा. उन्होंने यह भी कहा कि फसल अच्छी होने की संभावना है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सब्जी की फसल में नुकसान होगा. जिस किसानों ने केवल सब्जी बोई है उनके लिए ये बारिश नुकसान मंद साबित होगी.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड