भिवानी : पीटीआई टीचर्स ने नौकरी की बहाली को लेकर लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धामाण खाप ने पीटीआई टीचर्स को अपना समर्थन दिया. धामाण खाप के सदस्यों ने आंदोलनकारियों में नया जोश भरते हुए कहा कि अब उनका मुद्दा केंद्र तक गुजेंगा. इस दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों के साथ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति बैनर तले नौकरी की बहाली के लिए चल रहा आंदोलन 25वें दिन भी जारी रहा. लेकिन सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी पीटीआई टीचर्स की सुध लेने के लिए नहीं आया.पीटीआई टीचर्स ने कहा कि अब वो केंद्र सरकार से अपनी बहाली की गुहार लगाएंगे.वहीं इस दौरान सभी पीटीआई टीचर्स और धामाण खाप प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि जब तक उकी मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि वर्ष 2010 से लगे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने घर का रास्ता दिखाकर उनके साथ भेदभाव किया है. जिसको वे कभी भूल नहीं सकते हैं. इसका खामियाजा उनकों आगे भुगतना पड़ेगा. इस दौरान धामाण खाप के प्रधान श्रीपाल सिंह, सचिव राम कुमार सिंह, प्रवक्ता आजाद सिंह, हरी सिंह पूर्व सरपंच सैय, नसीब सरपंच नौरंगाबाद, वेद प्रकाश बामला, सुखबीर कमांडो मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण, उठने लगे सवाल
बता दें कि प्रदेश में 1983 पीटीआई टीचर्स को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के दौरान नौकरी पर रखा गया था. वहीं खट्टर सरकार के दौरान बीते दिनों का सुप्रीम कार्ट ने 1983 पीटीआई टीचर्स की नौकरी में अनियमितता पाए जाने की बात कहकर पीटीआई टीचर्स की नियुक्ति रद्द कर दी. जिसको लेकर प्रदेशभर में पीटीआई टीचर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है.