ETV Bharat / city

भिवानी: टोल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन - भिवानी

विधायक ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा में ये मामला उठाया था, तब सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई टैक्स नहीं लेने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक ये टैक्स ग्रामीणों से वसूला जा रहा है.

टोल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:52 AM IST

भिवानी: गांव चौधरीवास में बने टोल टैक्स पर साथ लगते गांव बाढ़ड़ा के ग्रामीणों से टोल माफ किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन का इनेलो के विधायक ओमप्रकाश भी शामिल हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस दौरान विधायक ने टोल अधिकारियों से बातचीत भी की और उन्हें मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का कहना था कि बड़वा गांव चौधरीवास से बिल्कुल सटा हुआ गांव है और इस इलाके के किसानों की जमीनें भी चौधरीवास में पड़ती है और यहां से आने-जाने वाले गांव के वाहन संचालकों को प्रतिदिन बेवजह टोल टैक्स देना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सोलन हादसे में हरियाणा का लाल शहीद, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

क्या बोले विधायक?
विधायक ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा में ये मामला उठाया था तब सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई टैक्स नहीं लेने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक ये टैक्स ग्रामीणों से वसूला जा रहा है. उन्होंने प्रशासन को आगह किया कि 22 जुलाई तक समाधान नहीं किया तो करेंगे बड़ा धरना दिया जाएगा.

भिवानी: गांव चौधरीवास में बने टोल टैक्स पर साथ लगते गांव बाढ़ड़ा के ग्रामीणों से टोल माफ किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन का इनेलो के विधायक ओमप्रकाश भी शामिल हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस दौरान विधायक ने टोल अधिकारियों से बातचीत भी की और उन्हें मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का कहना था कि बड़वा गांव चौधरीवास से बिल्कुल सटा हुआ गांव है और इस इलाके के किसानों की जमीनें भी चौधरीवास में पड़ती है और यहां से आने-जाने वाले गांव के वाहन संचालकों को प्रतिदिन बेवजह टोल टैक्स देना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सोलन हादसे में हरियाणा का लाल शहीद, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

क्या बोले विधायक?
विधायक ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा में ये मामला उठाया था तब सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई टैक्स नहीं लेने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक ये टैक्स ग्रामीणों से वसूला जा रहा है. उन्होंने प्रशासन को आगह किया कि 22 जुलाई तक समाधान नहीं किया तो करेंगे बड़ा धरना दिया जाएगा.

Intro:एंकर:- हिसार-सिवानी राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गांव चौधरीवास में बने टोल टैक्स पर साथ लगते गांव बड़वा के ग्रामीणों से टोल लिए जाने के खिलाफ ग्रामीणों व किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने हलका लोहारू से इनेलो के विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में टोल कार्यालय के बाहर धरना दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के इस धरने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान विधायक ने टोल अधिकारियों से बातचीत भी की और उन्हें मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि बड़वा गांव चौधरीवास से बिल्कुल सटा हुआ गांव है और इस इलाके के किसानों की जमीनें भी चौधरीवास में पड़ती है और यहां से आने-जाने वाले गांव के वाहन संचालकों को प्रतिदिन वेवजह टोल टैक्स देना पड़ रहा है। कई टोल टैक्स पर तो सात से आठ गांवों के ग्रामीणों से टैक्स नहीं लिया जा रहा है। विधायक बड़वा ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा में यह मामला उठाया था तब सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई टैक्स नहीं लेने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक यह टैक्स ग्रामीणों से वसूला जा रहा है। Body:

Script- har_lru_01tolltax_hrc10008
भिवानी : अंबाला-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार-सिवानी मार्ग के बीच चौधरीवास गांव में लगे टोल टैक्स पर साथ लगते लोहारू हल्के के गांव बड़वा के ग्रामीणों का टोल टैक्स माफ किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हलका विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में दिया धरना, टोल टैक्स कार्यालय पर की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा 21 जुलाई तक समाधान नहीं किया तो करेंगे बड़ा आंदोलन। विधायक ने कहा कि विधानसभा में मंत्री ने दिया था टोल नहीं लेने का आश्वासन, अधिकारी बोले मामला हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है और आला अधिकारी ही इस पर कोई अंतिम निर्णय ले सकते है।
एंकर:- हिसार-सिवानी राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गांव चौधरीवास में बने टोल टैक्स पर साथ लगते गांव बड़वा के ग्रामीणों से टोल लिए जाने के खिलाफ ग्रामीणों व किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने हलका लोहारू से इनेलो के विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में टोल कार्यालय के बाहर धरना दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के इस धरने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान विधायक ने टोल अधिकारियों से बातचीत भी की और उन्हें मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि बड़वा गांव चौधरीवास से बिल्कुल सटा हुआ गांव है और इस इलाके के किसानों की जमीनें भी चौधरीवास में पड़ती है और यहां से आने-जाने वाले गांव के वाहन संचालकों को प्रतिदिन वेवजह टोल टैक्स देना पड़ रहा है। कई टोल टैक्स पर तो सात से आठ गांवों के ग्रामीणों से टैक्स नहीं लिया जा रहा है। विधायक बड़वा ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा में यह मामला उठाया था तब सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई टैक्स नहीं लेने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक यह टैक्स ग्रामीणों से वसूला जा रहा है।
वी/ओ 1:- गौरतलब है कि बड़वा से मात्र चार किलोमीटर चौधरीवास गांव में स्थित टोल टैक्स पर टोल चुकाना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई तो हलका विधायक ओमप्रकाश बड़वा ने ग्रामीणों से इस मामले को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया। विधायक के मुताबिक उन्होंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था जिसके बाद सरकार की तरफ से सदन में बड़वावासियों को राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया था। इसके बावजूद ग्रामीणों को टोल पर कोई राहत नहींं मिली तो आज गांव के लोग व किसान सभा के कार्यकर्ता विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में टोल पर जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद टोल पर सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विधायक व किसान सभा के नेताओं ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारियों ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए कहा कि वे ग्रामीणों की इस मांग को केवल अपने आला अधिकारियों तक पहुंचा सकते है। विधायक समेत ग्रामीणों ने टोल टैक्स के अधिकारियों को 21 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस अवधि तक उन्हें अगर कोई राहत नहीं मिली तो वे 22 जुलाई को टोल पर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर har_lru_01tolltax_hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
har_lru_01tolltax_hrc10008-वी1- टोल के साइन बोर्ड, नारेबाजी, बैठक व पुलिस के अलग-अलग शॉटस।
har_lru_01tolltax_hrc10008-बी2:- अभीजीत सांवत, प्रोजेक्ट मैनेजर, टोल टैक्स, चौधरीवास।
har_lru_01tolltax_hrc10008-बी3:- ओमप्रकाश बड़वा, विधायक हलका लोहारू, इनेलो।

                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441Conclusion:।
वी/ओ 1:- गौरतलब है कि बड़वा से मात्र चार किलोमीटर चौधरीवास गांव में स्थित टोल टैक्स पर टोल चुकाना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई तो हलका विधायक ओमप्रकाश बड़वा ने ग्रामीणों से इस मामले को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया। विधायक के मुताबिक उन्होंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था जिसके बाद सरकार की तरफ से सदन में बड़वावासियों को राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया था। इसके बावजूद ग्रामीणों को टोल पर कोई राहत नहींं मिली तो आज गांव के लोग व किसान सभा के कार्यकर्ता विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में टोल पर जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद टोल पर सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विधायक व किसान सभा के नेताओं ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारियों ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए कहा कि वे ग्रामीणों की इस मांग को केवल अपने आला अधिकारियों तक पहुंचा सकते है। विधायक समेत ग्रामीणों ने टोल टैक्स के अधिकारियों को 21 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस अवधि तक उन्हें अगर कोई राहत नहीं मिली तो वे 22 जुलाई को टोल पर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.