भिवानी: राजस्थान से सटे जिला भिवानी में इन दिनों गर्मी चरम पर है. तापमान लगभग 47 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे आम लोगों का घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस व समाजसेवा से जुड़े लोगों ने आज शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय परिसर में छबील लगाई गई और गर्मी से आहत लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया (Bhiwani mini secretariat) गया.
शुक्रवार को भिवानी का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंत गया है, जो कि इस वर्ष का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए कोर्ट में आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाया गया ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके. इस दौरान कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों और कोर्ट में पहुंच रहे लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बेहद गर्मी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि भारी गर्मी के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. वहीं घरों से बाहर निकलते ही लोगों गर्मी के कारण पानी की कमी महसूस करते है. इसी को ध्यान में रखते हुए और भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस विभाग ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छबील लगाई, जोकि समाज सेवा के प्रति सराहनीय कदम है.