भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवार्डी अशोक कुमार भारद्वाज को लगातार दूसरी बार पत्र लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है. सामाजिक संस्था नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भारद्धाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन पर दूसरी बार पत्र लिखकर बधाई दी है और मंगल जीवन की कामना की है.
19 जून को जन्मदिन के दिन पत्र भेज गया है. पिछले साल भी अशोक को प्रधानमंत्री ने पत्र लिखा था. उस समय प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी से जुड़े संस्मरण व स्वामी विवेकानंद से जुड़े चित्र उनके पास भेजे थे. वहीं, पीएमओ ऑफिस ने अशोक से शुक्रवार देर शाम बात भी की है और उनका मनोबल बढ़ाया.
अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि उनको दूसरी बार प्रधानमंत्री द्वारा पत्र भेजा गया है. इस बार प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की जंग में उनकी सेवाओं को सराहा है. उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया है.
कौन हैं अशोक कुमार भारद्वाज?
अशोक कुमार भारद्वाज का सामाजिक और राष्ट्रीय सेवाओं का सफर करीब 22 साल का हो चुका है. युवा अवस्था में ही उन्होंने सामाजिक कार्य शुरू कर दिए थे. वे एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हैं.
उनकी सेवाएं देश भर में करीब 13 राज्यों में रही हैं. इन्ही सेवाओं के बल पर भारत सरकार ने उनको युवाओं की श्रेणी में सिल्वर मेडल देकर नवाजा. अशोक कुमार भारद्वाज को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले की जांच कर रही SIT में बदलाव, DSP गन्नौर जोगेंद्र राठी को सौंपी गई कमान