भिवानी: देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया. हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम का ये 64वां संस्करण था.
वहीं भिवानी वासियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को बड़े चांव से सुना और प्रधानमंत्री द्वारा मास्क पहनने, किसानों के योगदान को समझने और भारत की संस्कृति के अनुसार मुसीबत में लोगों की मदद करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ ये जंग जनता लड़ रही है. इसमें अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपना योगदान दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों तक केंद्र सरकार द्वारा लगभग 33 करोड़ लोगों को 31 हजार 235 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए 100 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं.
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि लंबे समय तक अब मास्क को एक प्रतीक के रूप में माना जाएगा. हमें मास्क पहनने में किसी भी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए. क्योंकि कोविड19 को रोकने में मास्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति रही है कि भारतवासियों ने सदैव ही दुनिया की मदद की है. इस संकट की घड़ी में भी भारत ने विश्व के विभिन्न देशों तक अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हुए दवाईयां भेजने का काम किया है. जिसके लिए अनेक राष्ट्र अध्यक्षों ने उन्हे व्यक्तिगत तौर पर फोन करते हुए उन्हे थंक्यू इंडिया कहा है.
वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आर्युर्वेद संस्कृति को इस महामारी के दौरान विश्व के लोग महत्व दे रहे हैं. इसीलिए लोगों को गर्म पानी और जड़ी-बूटियों के गाढ़े का प्रयोग इस बीमारी से बचाव के लिए करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 13 एक्टिव केस, 37 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के किसानों सराहना करते हुए कहा कि देश के किसान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद और अक्षय तृतीया त्यौहार की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें घर में रहकर ये त्यौहार मनाने चाहिए.