भिवानी: तोशाम बाईपास रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. जिसके चलते फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऑॅवरब्रिज निर्माण के चलते तोशाम बाईपास रोड पर आने जाने वाले सभी वाहन अब फ्रेंड्स कॉलोनी के खरकड़ी रोड़ पर डाईवर्ट हो गए हैं. जिसके चलते यहां पूरे दिन हादसे होने का डर बना रहता है.
कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन चेतानवी देते हुए कहा है कि को एक हफ्ते अगर उनकी समस्या का समाधन नहीं किया गया तों वो रोड़ जाम विरोध प्रदर्शन करेंगे. लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही के चलते फ्रेंड्स कॉलोनी का खरकड़ी रोड़ टूटने लगा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने बदला सबकुछ, अब ऐसे होता है अंतिम संस्कार
नगर पार्षद विजय पंचगामा ने बताया कि पिछले दिनों अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त अजय कुमार को अवगत करवाया गया था. जिस पर उपायुक्त अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को भारी वाहनों को रेस्ट हाऊस से बीटीएम चौक होते हुए बालसेवा आश्रम रेलवे पुल से निकालने पर विचार किया था. लेकिन अभी तक सभी वाहन उनकी कॉलोनी के रोड से आ जा रहे है. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.