भिवानी: भिवानी पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा की गठबंधन सरकार, सरकार नहीं, लुटेरों का गिरोह है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर लाखों युवाओं को रोजगार देंगे चाहे मुझे फांसी ही हो जाए. उन्होंने तीसरे मोर्चे में कांग्रेस के होने पर किसी तरह का एतराज नहीं जताया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 25 सितंबर को देवीलाल जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण देने के लिए भिवानी (INLD program in Bhiwani) पहुंचे थे.
भिवानी दौरे पर चौटाला ने हालुवास, देवसर, नवां राजगढ़, बामला, निमड़ीवाली, कितलाना, गौरीपुर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया. गांवों में पहुंचने पर चौटाला ग्रामीणों को देवीलाल जयंती कार्यक्रम का न्योता दिया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कांग्रेस सहित हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल के अलावा इशारों ही इशारों में जननायक जनता (जेजेपी) पर भी कटाक्ष किए.
सबसे पहले ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने षड्यंत्र के तहत मुझे 10 साल जेल भेजा. उसके बाद दुष्प्रचार किया कि मैं जेल में मर जाऊंगा और मेरी पार्टी इनेलो खत्म हो जाएगी. हमने देवीलाल के लगाए इनेलो के पौधे को खून से सिंचा है और जब वो फल देने लगा तो कुछ लुटेरे उसका फल तोड़कर ले गए. उन्होंने कहा कि आज की हरियाणा सरकार सरकार नहीं, लुटेरों का गिरोह है, जो दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं.
ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज सीएम हाउस सूनसान रहता है. कोई फरियादी आता है तो पुलिस उसे पीटकर भगा देती है. हमारी सरकार बनने पर जनता सरकार के पास नहीं, बल्कि सरकार जनता के पास जाएगी. उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर बिजली पानी व खाद की कोई कमी नहीं रहेगी. हर बच्चे की शिक्षा, चिकित्सा का खर्च सरकार उठाएगी. इस सरकार ने जिन बुजुर्गों की पेंशन काटी है, हम ब्याज सहित पेंशन उनके घर भेजेंगे. चौटाला ने कहा कि 3206 जेबीटी अध्यापक लगाने पर उन्हें जेल हुई, पर इस बार लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, चाहे मुझे फांसी ही हो जाए.
ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि तीसरे मोर्चे के गठन पर कांग्रेस से कोई एतराज नहीं. कांग्रेस भी विपक्ष है और हमें किसी पार्टी से कोई द्वेष नहीं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी के परेशान नेता एक होंगे, क्योंकि आज देश का हर वर्ग और मीडिया तक इस सरकार से दुखी है. मीडिया को भी सच दिखाने पर रेड मारकर परेशान किया जाता है. ईडी या सीबीआई से विपक्ष का कोई नेता डरता नहीं. मैं खुद दो बार जेल गया, पर कोई डर नहीं.