ETV Bharat / city

भिवानी: राशन डिपो पर लोगों को दिया जा रहा सस्ता प्याज - भिवानी राशन डिपो पर प्याज

प्याज की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने भिवानी में जनता के लिए सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है. लेकिन प्याज की क्वालिटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

low cost onion in bhiwani
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 1:52 PM IST

भिवानी: जहां प्याज के दाम आम जनता के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा हैं, वहीं सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्याज को सरकारी डिपो पर भेज दिया है. बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को ये प्याज किफायती दामों पर उपलब्ध होगा. ताकि गरीब परिवारों को ऊंचे दामों पर प्याज न खरीदना पड़े.

प्याज की क्वालिटी घटिया, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़- अमर सिंह

वहीं भिवानी से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह ने प्याज की क्वालिटी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्याज की क्वालिटी बिल्कुल घटिया है. सरकार जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की ये खेप पहली और आखिरी है. ये कवायद सिर्फ चुनाव तक ही सीमित है. बीजेपी चुनाव के बाद प्याज नहीं भिजवाएगी.

भिवानी में मिलेगा सस्ता प्याज, पर क्वालिटी पर उठाए जा रहे हैं सवाल, देखें वीडियो

स्कीम अच्छी, प्याज की क्वालिटी में सुधार किया जाए- कार्ड धारक

राजू कार्ड धारक ने बताया कि सरकार की स्कीम तो अच्छी है लेकिन प्याज की क्वालिटी में सुधार होना चाहिए और सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि डिपो पर लगातार आना चाहिए ताकि गरीब लोगों को इस महंगाई में राहत मिल सके.

31 रुपये में बेचा जा रहा है प्याज

भिवानी के मनान पाना डिपो धारक वासुदेव ने बताया कि पहली बार उनके डिपो पर प्याज की खेप पहुंची है. प्याज की क्वालिटी भी ठीक है जो कि ग्राहक को 31 रुपये बेचने की हिदायत दी गई है. अगर यही प्याज बाजार से खरीदने पड़े तो कम से कम 60-70 रूपए में मिलेगा. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को एक बार में तीन किलो से अधिक प्याज नहीं दिया जाएगा.

246 किवंटल 80 किलो प्याज भिवानी में आया

वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सरकार ने गरीब लोगों को राहत देने के लिए डिपो में प्याज भेजा है. उन्होंने कहा कि पहली खेप भिवानी के 22 सरकारी डिपो पर 246 क्विंटल 80 किलो प्याज आ चुका है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की अभय चौटाला को चुनौती, कहा- ऐलनाबाद सीट बचा कर दिखाएं

भिवानी: जहां प्याज के दाम आम जनता के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा हैं, वहीं सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्याज को सरकारी डिपो पर भेज दिया है. बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को ये प्याज किफायती दामों पर उपलब्ध होगा. ताकि गरीब परिवारों को ऊंचे दामों पर प्याज न खरीदना पड़े.

प्याज की क्वालिटी घटिया, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़- अमर सिंह

वहीं भिवानी से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह ने प्याज की क्वालिटी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्याज की क्वालिटी बिल्कुल घटिया है. सरकार जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की ये खेप पहली और आखिरी है. ये कवायद सिर्फ चुनाव तक ही सीमित है. बीजेपी चुनाव के बाद प्याज नहीं भिजवाएगी.

भिवानी में मिलेगा सस्ता प्याज, पर क्वालिटी पर उठाए जा रहे हैं सवाल, देखें वीडियो

स्कीम अच्छी, प्याज की क्वालिटी में सुधार किया जाए- कार्ड धारक

राजू कार्ड धारक ने बताया कि सरकार की स्कीम तो अच्छी है लेकिन प्याज की क्वालिटी में सुधार होना चाहिए और सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि डिपो पर लगातार आना चाहिए ताकि गरीब लोगों को इस महंगाई में राहत मिल सके.

31 रुपये में बेचा जा रहा है प्याज

भिवानी के मनान पाना डिपो धारक वासुदेव ने बताया कि पहली बार उनके डिपो पर प्याज की खेप पहुंची है. प्याज की क्वालिटी भी ठीक है जो कि ग्राहक को 31 रुपये बेचने की हिदायत दी गई है. अगर यही प्याज बाजार से खरीदने पड़े तो कम से कम 60-70 रूपए में मिलेगा. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को एक बार में तीन किलो से अधिक प्याज नहीं दिया जाएगा.

246 किवंटल 80 किलो प्याज भिवानी में आया

वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सरकार ने गरीब लोगों को राहत देने के लिए डिपो में प्याज भेजा है. उन्होंने कहा कि पहली खेप भिवानी के 22 सरकारी डिपो पर 246 क्विंटल 80 किलो प्याज आ चुका है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की अभय चौटाला को चुनौती, कहा- ऐलनाबाद सीट बचा कर दिखाएं

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 11 अक्तूबर। 
सरकारी डिपो पर मिलेगी सस्ती प्याज
भिवानी के डिपो पर पहुंचा 246 किवंटल प्याज
31 रुपए किलो मिलेगा डिपो पर प्याज
विपक्ष का आरोप : प्याज के सहारे वोट बटोरने का काम कर रही है बीजेपी
    जहाँ प्याज के दाम आम आदमियों के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा है, वही सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के प्याज को सरकारी डिपो पर भेज दिया जो कि पहली बार हुआ है। बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को ये प्याज किफायती दामों पर उपलब्ध होगा। ताकि गरीब परिवारो को ऊँचे दामो पर प्याज न खरीदना पड़े।Body:      भिवानी के मनान पाना डिपो धारक वासुदेव ने बताया कि इस बार पहली बार उनके डिपो पर प्याज की खेप पहुंची है प्याज की क्वाल्टी भी ठीक है जो कि ग्राहक को 31 रुपये बेचने की हिदायत दी गई। अगर यही प्याज बाजार से खरीदने पड़े तो कम से कम 60-70 रूपए में मिलेगा।फिलहाल उनके पास 11 किवंटल प्याज पहुंच चुका है।     वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा जात पात की राजनीति की है लेकिन अब प्याज पर राजनीति कर रहे है जो प्याज भेजा गया है वो बिल्कुल ही घटिया क्वाल्टी का जो कि गरीब जनता में 31 रुपये किलो बेचा जा रहा है। Conclusion:    वही खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सरकार ने गरीब लोगों को राहत देने के लिए डिपो में प्याज भेजा है। उन्होंने कहा कि पहली खेप  भिवानी के 22  सरकारी डिपो पर 246 किवंटल 80 किलो प्याज आ चुका है। भिवानी में 101 मीट्रिक टन प्याज की मांग की गई थी। एक डिपो पर करीब 11 किवंटल 51 किलो प्याज भेज गया है। प्रति कार्ड धारक को 3 किलो प्याज 31 रुपये के हिसाब से दिया जा रहा है और योग्य कार्ड धारक  गॉव या शहर का कोई  भी व्यक्ति किसी भी नजदीकी डिपो सबले सकता है।     राजू कार्ड धारक ने बताया कि सरकार की स्कीम तो अच्छी है लेकिन प्याज की क्वालिटी में सुधार होने चाहिए ओर सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नही रहना चाहिए बल्कि डिपो पर लगातार आने चाहिए ताकि गरीब लोगों को इस महगाई में राहत मिल सके।     बहरहाल गरीब लोगो को प्याज की महंगाई से राहत देने के लिए सरकार का यह कदम वाकई में राहत देने वाला है लेकिन विपक्ष इस प्याज़ को राजनीति से जोड़कर देख रहा है और सरकार को घेरने की बात कर रहा है।
बाइट :: डिपो धारक वासुदेव, खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी राजकुमार, कांग्रेस प्रत्याशी अमरसिंह, ग्राहक राज
Last Updated : Oct 11, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.