भिवानी: लॉकडाउन लगने के बाद सबसे ज्यादा परेशानियां गरीब व प्रवासी मजदूर लोगों को हो रही हैं. ऐसे में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर भिवानी की महापंचायत ने जनता रसोई का निर्माण करके और जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाने का काम करके एक सराहनीय पहल शुरू की थी, जो लगातार चल रही है.
वहीं अब महापंचायत द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए जनता रसोई की तर्ज पर जनता अस्पताल शुरू किया है. इस अस्पताल में उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और दवाईयां दी जाती हैं जो जनता रसोई में खाना लेने आते हैं.
भिवानी महापंचायत के संयोजक संपूर्ण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में भिवानी में कोई भी जरूरतमंद भूखे ना रहे इसको लेकर जनता रसोई में हर रोज 25 से 30 हजार लोगों का खाना तैयार होता है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है.
ये भी पढ़िए- लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार
उन्होंने बताया कि जनता रसोई के साथ अभी उन्होंने जनता अस्पताल का निर्माण किया है जिसमें 1 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक की दवाईयां मिलती हैं. संपूर्ण सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति जनता रसोई में खाना लेने के लिए आता है पहले उसकी स्क्रीनिंग की जाती है और फिर खाना दिया जाता है. लोगों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन की गोलियां भी वितरित की जा रही हैं और साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना महामारी के दौर में जनता रसोई दूसरे सामाजिक संगठनों के लिए भी एक प्रेरणा है. जिस प्रकार से महापंचायत ने यह पहल की है, ऐसे में दूसरे जिले व राज्य में भी सामाजिक संगठन इस तरह के सराहनीय कार्य करें और लॉकडाउन में लोगों की मदद करें तो इस कोरोना रूपी महामारी से लड़ने में आसानी हो सकती है.
ये भी पढ़िए: प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार