भिवानी: शहर के सेक्टर-13 से लेकर सिटी रेलवे स्टेशन तक बनने वाली सड़क को लेकर राजीव नगर कॉलोनीवासियों ने खराब क्वालिटी व खराब मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग की है तथा सैंपल भरने की बात कही है.
कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि लगभग दस माह से पैंडिंग पड़ी इस सड़क को बनाने का कार्य हाल ही में शुरू हुआ, लेकिन इस सड़क को बनाने में ठेकेदार खानापूर्ति करता नजर आ रहा है. कॉलोनीवासी सूबेदार राजसिंह व पार्षद पति सुरेंद्र पुनिया ने आरोप लगाया कि सेक्टर-13 से सिटी स्टेशन तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है, लेकिन ये चौड़ाई निर्धारित मापदंडों के अनुसार पूरी नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क बनाने से पहले जो बैड तैयार किया जाता है, वह तैयार करने की बजाए सीधे ही रोड़ियां डालकर तारकोल बिछाकर सीधे ही सड़क बनाने की खानापूर्ति की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सड़क बनाने के दौरान निर्धारित गेज व मैटीरियरल की क्वालिटी भी बेहतर नहीं है इसीलिए उनकी मांग है कि इस सड़क को उखाड़कर दोबारा सड़क बनाई जाए, ताकि 10 माह के इंतजार के बाद बनने वाली यह सड़क नागरिकों की सुविधा के अनुसार बेहतर बन सकें.
कॉलोनीवासियों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एसडीओ शशांक ने लोगों से बातचीत की और जो भी कार्य गलत थे, उन्हें ठीक करने की हामी भरी. एसडीओ ने माना कि सड़क की चौड़ाई 10 मीटर बनाई जानी है तथा जो कम रही है, वह ठेकेदार के माध्यम से पूरी करवाई जाएगी. हालांकि कॉलोनीवासियों ने सड़क निर्माण कार्य में घोटाला होने की बात कहते हुए जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब