ETV Bharat / city

मार्च की परीक्षा के लिए ग्रेडिंग ऑनलाइन भरने के लिए लिंक 25 से होंगे लाइव - haryana education board latest news

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु ग्रेडिंग ऑनलाइन भरने हेतु लिंक 25 से लाइव होंगे. जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक ग्रेडिंग ऑनलाईन नहीं भरते हैं तो उनपर जुर्माना लगेगा.

haryana education board exam grading
haryana education board exam grading
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:59 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु INA Marks/GLS/Co-Curricular Activities Grading ऑनलाईन भरने हेतु लिंक 25 फरवरी, 2020 से लाइव होगा.

जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी वाषिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु INA Marks (Except PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY)/GLS(General Awareness and Life Skills Grade)/Co-Curricular Activity Grading बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉग-ईन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 25 फरवरी, 2020 से 06 मार्च, 2020 तक ऑनलाईन भर सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाईन नहीं भरते हैं तो उनसे 500 रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रूपये जुर्माना लेते हुए अंक/ग्रेड ऑफलाईन लिये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु INA Marks/GLS/Co-Curricular Activities Grading ऑनलाईन भरने हेतु लिंक 25 फरवरी, 2020 से लाइव होगा.

जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी वाषिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु INA Marks (Except PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY)/GLS(General Awareness and Life Skills Grade)/Co-Curricular Activity Grading बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉग-ईन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 25 फरवरी, 2020 से 06 मार्च, 2020 तक ऑनलाईन भर सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाईन नहीं भरते हैं तो उनसे 500 रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रूपये जुर्माना लेते हुए अंक/ग्रेड ऑफलाईन लिये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.