भिवानी: कांग्रेस की तेज तर्रार नेता किरण चौधरी रविवार को भिवानी की कई कॉलोनियों का दौरा करने पहुंची और लोगों से वोट की अपील करती नज़र आई. बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से उनकी बेटी श्रुति चौधरी बीजेपी के धर्मबीर सिंह के खिलाफ कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स जनता से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में पिछले 5 साल से गिला है कि जो काम भिवानी के लिए होने थे, वो नहीं हुए, और ना ही इन 5 सालों के दौरान सांसद ने जनता को अपनी शक्ल दिखाई और बाद में हाथ खड़े कर दिए कि वे सांसद के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 5 सालों में भिवानी का बहुत बुरा हाल हुआ है. उन्होंने कहा कि श्रुति के सांसद बनते ही जो प्रगति भिवानी क्षेत्र के रुकी हुई है उसे आगे बढ़ाया जाएगा.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हरियाणा में चुनावी रैलियों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के चुनाव प्रचार के लिए रैलियां करते हैं तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.