भिवानी: कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कोरोना मरीजों के इलाज में खर्च हुए 345 करोड़ रुपये पर घोटाले की आशंका जताई है. किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज में 345 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही है. जो प्रति मरीज 26 हजार 355 रुपये होता है. किरण चौधरी ने कहा कि कोरोना सक्रमण के बाद ठीक हुए मरीजों से बात करने पर पता चला कि उन्हें दवाई के नाम पर 100-200 रुपये की दवाई देकर आइसोलेशन में रखा गया था.
उन्होंने कहा कि अगर 4500 रुपये कोरोना टेस्ट के भी जोड़ दिए जाएं तो तब भी पांच हजार रुपये भी खर्च नहीं होते हैं. फिर 26 हजार 355 रुपये किस आधार पर एक मरीज के ऊपर खर्च कर दिए गए. किरण चौधरी ने कहा कि कोरोना से संक्रमित हुए ज्यादातर मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया गया है. किरण चौधरी ने सरकार से मांग की है कि इसकी जांच करवाई जाए. ताकि सच्चाई लोगों के सामने आए और कोरोना के नाम पर घोटाला करने वाले बेनकाब किए जाएं.
किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार घोटालों की पर्याय बन चुकी है. कोरोना की आड़ में घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं और पूरी तरह लूट मचा रखी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में शराब घोटाला, धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला करने वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार के नाम कोरोना घोटाला और जुड़ने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम
वहीं कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं. बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के लिए काला कानून लेकर आई है. हरियाणा की गठबंधन सरकार किसानों की आवाज सुनने की बजाए पूंजीपतियों के आगे किसानों को झुकाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने का काम करेगी.