ETV Bharat / city

बीजेपी के दावों पर किरण चौधरी के बोल, कहा- बीजेपी के नेता करते हैं कांग्रेस की जीत का दावा - सुरेंद्र सिंह

पूर्व कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी को उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर सीएलपी लीडर किरण चौधरी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सुरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करती किरण चौधरी
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 3:36 PM IST

भिवानी: सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने समर्थकों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर अपने पति सुरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे नेता और खिलाड़ी थे. सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को जो प्यार दिया और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो प्यार दिया वो सौभाग्य की बात है.

क्लिक कर सुने किरण चौधरी ने क्या कहा

परिवर्तन बस यात्रा ने बदला लोगों का मन
परिवर्तन यात्रा पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के बाद लोगों का मन बदल गया है. बीजेपी सरकार के पांच सालों में जनता को जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिला. इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी.

भिवानी: सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने समर्थकों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर अपने पति सुरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे नेता और खिलाड़ी थे. सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को जो प्यार दिया और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो प्यार दिया वो सौभाग्य की बात है.

क्लिक कर सुने किरण चौधरी ने क्या कहा

परिवर्तन बस यात्रा ने बदला लोगों का मन
परिवर्तन यात्रा पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के बाद लोगों का मन बदल गया है. बीजेपी सरकार के पांच सालों में जनता को जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिला. इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ HAR_BHIWANI_INDERVES_ 31MAR_SURENDER_PUNTITHI
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 31 मार्च।

पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गिय सुरेन्द्र सिंह को किया याद
सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने समर्थकों के साथ दी श्रृद्धांजली
सुरेन्द्र सिंह बहुत अच्छे खिलाङी व लोकप्रिय नेता थे- किरण
सुरेन्द्र सिंह के कार्यक्रता आज भी एक, ये बङी श्रृद्धांजली- किरण

  भिवानी सहित पूरे प्रदेश में पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गिय चौधरी सुरेन्द्र सिंह को उनकी 14वीं पूण्यतिथि पर याद किया गया। अपने पति को याद करते हुए सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कहा कि सुरेन्द्र सिंह एक बहुत अच्छे खिलाङी व नेता थे। उन्होने सीएम मनोहरला द्वारा जीत के दावों पर चुटकी ली और कहा कि दावे तो उनके सांसद भी करते हैं, वो भी कांग्रेस की जीत के।

  बता दें कि सुरेन्द्र सिंह का जन्म 15 नवंबर 1946 को भिवानी जिला के गोलागढ़ गांव में हुआ था। सुरेेद्र सिंह 1977 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद वो कई बार विधायक बनने के साथ राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य भी रहे। सुरेंद्र सिंह को एक हंसमुख नेता के रूप में विपक्षी भी याद रखते हैं। सुरेंद्र सिंह साल 2005 में 59 वर्ष के हो चुके थे और हरियाणा के कृषि मंत्री थे, तो बिजली मंत्री ओपी जिंदल के साथ हैलिकॉप्टर क्रैश होने पर उनका देहांत हो गया था।

 भिवानी में सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ अनेक स्थानों पर अपने पति स्वर्गिय सुरेन्द्र सिंह को याद करते हुए उन्हे श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर उन्होने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सुरेन्द्र सिंह एक अच्छे खिलाङी होने के साथ लोकप्रिय नेता थे जो जनता के बीच रहतर जनता की सेवा करते थे। किरण ने कहा कि आज उनके कार्यक्रता एक साथ खङे हैं जो सबसे बङी श्रृद्धांजली है। उन्होने कहा कि सुरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रताओं को जो प्यार दिया और कार्यक्रताओं ने उन्हे जो प्यार दिया वो सौभाग्य की बात है।
बाइट- किरण चौधरी (सीएलपी)

 वहीं किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की बस परिवर्तन यात्रा के बाद कार्यक्रताओं में उर्जा भर गए है। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पांच सालों में लुट, झुठ व जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होने कहा कि इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी। कल जुई रैली में सीएम मनोहरलाल द्वारा 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत के दावे के सवाल पर किरण चौधरी ने चुटकी ली और कहा कि दावा करने में क्या जाता है। दावा तो उनके सांसद धर्मबीर सिहं ने भी किया और वो भी विधानसभा में कांग्रेस की 85 सीटें जीतने का।
बाइट- किरण चौधरी (सीएलपी)


-- 
INDERVESH BHIWANI  (HARYANA)  9416358564


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.