भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़काने का काम किया है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि आज न तो मंडी बंद हुई है और ना ही एमएसपी बंद किया गया है. जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए.
जेपी दलाल ने बरोदा उपचुनाव के नतियों पर बोलते हुए कहा कि किसानों ने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को वोट दिए हैं. साथ उन्होंने बिहार के आने वाले रिजल्ट पर भी बोलते हुए कहा है कि रिजल्ट आने वाला है और जनता जिसको अपना आशीर्वाद देगी वो मंजूर होगा.
जेपी दलाल ने प्रदूषण के मामले पर भी बोलते हुए कहा है कि ये केंद्र सरकार का मामला है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने से रोकने लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. वहीं जेपी दलाल ने गन्ने के रेट पर बोलते हुए कहा कि गन्ने के रेट पर 10 रुपये बढ़ाए गए है.
ये भी पढ़ें: 'सड़क के नाम पर काला पेंट कर जाते हैं ठेकेदार, बरसों से मरम्मत का कर रहीं इंतजार'