ETV Bharat / city

जेजेपी 9 दिसंबर को भिवानी में मनाएगी दूसरा स्थापना दिवस

जननायक जनता पार्टी इस साल अपना दूसरा स्थापना दिवस भिवानी में मनाएगी. इस दौरान जेजेपी जन आभार रैली भी करेगी. जिसमें बीते दो सालों में पार्टी को मिले अपार समर्थन पर जनता का आभार जताया जाएगा.

JJP will celebrate second foundation day on 9 December in Bhiwani
जेजेपी 9 दिसंबर को भिवानी में मनाएगी दूसरा स्थापना दिवस
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:19 PM IST

भिवानी: 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. इस साल जेजेपी भिवानी में रैली करके अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाएगी. जेजेपी 'जन आभार' नाम से रैली करेगी. इसके माध्यम से एक साल के कार्यकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.

बैठक के बारे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए 9 दिसंबर 2018 को जननायक जनता पार्टी का गठन किया गया था. दो साल में पार्टी ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. प्रदेश हित में उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार देने का अधिकार, महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी, बीएसीए वर्ग को पहली बार पंचायत चुनावों में आठ प्रतिशत भागीदारी, ग्रामीण मतदाताओं को 'राइट टू रीकॉल' का अधिकार, हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी व निर्माण कार्य शुरू होने सहित कई जनहित में किए गए कार्यों के लिए रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.

बैठक में पदाधिकारियों द्वारा संगठन के विस्तार एवं मजबूती के बारे में चर्चा की गई. इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संगठन का अन्य राज्य में विस्तार करने के लिए कई राज्यों में प्रदेशाध्यक्षों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. हरियाणा में संगठन विस्तार के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जल्द हलका प्रधानों की भी नियुक्तियों की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू

भिवानी: 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. इस साल जेजेपी भिवानी में रैली करके अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाएगी. जेजेपी 'जन आभार' नाम से रैली करेगी. इसके माध्यम से एक साल के कार्यकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.

बैठक के बारे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए 9 दिसंबर 2018 को जननायक जनता पार्टी का गठन किया गया था. दो साल में पार्टी ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. प्रदेश हित में उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार देने का अधिकार, महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी, बीएसीए वर्ग को पहली बार पंचायत चुनावों में आठ प्रतिशत भागीदारी, ग्रामीण मतदाताओं को 'राइट टू रीकॉल' का अधिकार, हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी व निर्माण कार्य शुरू होने सहित कई जनहित में किए गए कार्यों के लिए रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.

बैठक में पदाधिकारियों द्वारा संगठन के विस्तार एवं मजबूती के बारे में चर्चा की गई. इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संगठन का अन्य राज्य में विस्तार करने के लिए कई राज्यों में प्रदेशाध्यक्षों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. हरियाणा में संगठन विस्तार के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जल्द हलका प्रधानों की भी नियुक्तियों की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.