भिवानी: जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने बरोदा उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी की स्थिति साफ कर दी है. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में सरकार तालमेल की है, तो हमारा उम्मीदवार भी तालमेल का ही होगा.
बुधवार को जेजेपी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला भिवानी पहुंचे. उन्होंने यहां पर देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. इस अवसर पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी व सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और कोई भी समस्या हो उसका समाधान करवाएं.
अजय सिंह चौटाला ने सबसे पहले बरोदा उपचुनाव पर किए सवाल पर कहा कि जिस प्रकार तालमेल से सरकार चल रही है, उसी प्रकार उपचुनाव में हमारा उम्मीदवार भी तालमेल का होगा. उनसे पूछा कहा कि इनलो नेता ओपी चौटाला बरोदा विधानसभा से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इस पर अजय ने कहा कि प्रजातंत्र है कोई भी चुनाव लड़ सकता है.
वहीं चीनी सीमा पर बढ़े विवाद और सैनिकों की शहादत पर कहा कि ऐसे मामले पहले की तरह बातचीत से ही हल हो सकते हैं. नहीं तो आज की स्थिति में युद्ध के लिए ना चीन तैयार है और ना ही हम. वहीं उन्होंने 1983 बर्खास्त पीटीआई मामले को कोर्ट का मामला बताया.
बता दें कि, बरोदा विधानसभा सीट सोनीपत जिले के अंतर्गत आती है. ये सीट कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई है. 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को हराया था.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव पर सियासी संग्राम, कांग्रेस मारेगी 'चौका' या बीजेपी का सुधरेगा रिकॉर्ड?