भिवानी: इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के छात्र नेताओं ने वीरवार को चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी (Chaudhary Devi Lal University Bhiwani) में रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि सीबीएलयू प्रशासन प्रशासन लंबित रिजल्ट को जारी ना कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. सीबीएलयू प्रशासन की इस लापरवाही के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. उनकी मांगे है कि सीएलयू प्रशासन पीजी रेग्युलर एवं यूजी रेग्युलर के रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करे.
इनसो छात्र नेता नितिन सैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर इनसो द्वारा पहले भी प्रदर्शन किया गया था. तब सीबीएलयू प्रशासन द्वारा उन्हे आश्वासन देकर उनके धरने को खत्म करा दिया गया था. उन्होंने कहा कि आश्वासन के बावजूद विद्यार्थियों की यह मांग पूरी नहीं की गई जिसके विरोध में इनसो को धरना शुरू करना ( Inso Protest In Bhiwani) पड़ा. नितिन सैन ने कहा कि रिजल्ट पेडिंग होने के कारण विद्यार्थी अगली कक्षा में दाखिला नहीं ले पा रहे है. इसके चलते उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. बावजूद इसके सीबीएलयू प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
वहीं इनसो के हल्का मीडिया प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि सीबीएलयू (Chaudhary Devi Lal University) प्रशासन की लापरवाही एवं विद्यार्थियों के प्रति अनदेखी के विरोध में गुस्साएं इनसो पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया. इनसो के गुस्से को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि 7 दिन में लंबित परीक्षा परिणााम जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस विद्यार्थी को जल्द रिजल्ट चाहिए तो वह विद्यार्थी निजी तौर पर उनसे मिल सकता है. उसकी समस्या का हल किया जाएगा. इनसो पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि सीबीएलयलू प्रशासन ने 7 दिन में रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को साथ लेकर इनसो भूख हड़ताल करेंगी.