भिवानी: उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि नागरिकों के समक्ष आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की कोई समस्या नहीं बनने दी जाएगी. खाद्य सामग्री से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा 8818002789 हेल्पलाईन नंबर जारी किया है, जिस पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में नागरिकों से भी प्रशासन का सहयोग देने की भी अपील की है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान नागरिकों के घरों से बाहर आने पर प्रतिबंद है, ताकि कोरोना वायरस का फैलाव न हो. इसी चलते सरकार एवं प्रशासन द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
'आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति होगी'
उपायुक्त ने बताया कि नागरिकों के समक्ष राशन, फल, दूध, दवाईयां इत्यादि की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी. इन वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा 8818002789 हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित समस्या के बारे में नागरिक इस हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
'विक्रेताओं की सूची जिला वेबसाईट पर उपलब्ध'
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा नागरिकों को घर पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए विक्रेताओं की सूची जिला वेबसाईट भिवानी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है, जहां से नागरिक घर पर ही आवश्यक सामन मंगवा सकते हैं.
इस नंबर से लें कोरोना संबंधित जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश स्तर पर 1075 हेल्पलाईन नंबर शुरू किया गया है, जिस पर नागरिक कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. जिला स्तर नागरिकों की सहायता के लिए लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसका नंबर 01664-242893 और 9817887242 है, इसके अलावा 1077 टोल फ्री नंबर है, जिस पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि नागरिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य अस्पताल में बनाए गए वाररूम/कॉल सैंटर न. 01664-242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन न. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकतें हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश जा रहे मजदूरों की प्रशासन ने की मदद, बच्चों की सुरक्षा का दिया भरोसा