भिवानी: जिले में कुश्ती के पहलवानों के दांव पेंच कम और मुक्केबाजों के मुक्के की धमक ज्यादा सुनाई दे रही है. समय के साथ यहां कुश्ती के दंगल और दंगल लड़ने वाले पहलवान कम हो रहे हैं. जिसे देखते हुए अब हरियाणा कुश्ती संघ ने नई पहल की है.
हरियाणा कुश्ती संघ ने भिवानी में कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. जिसमें सर्वसम्मति से सूर्य प्रकाश को संघ का जिला प्रधान, सुरेश मलिक को सचिव और श्यमा सुंदर को खजांची की जिम्मेवारी दी गई है.
हरियाणा कुश्ती संघ के पर्यवेक्षक बृषभान ने बताया कि भिवानी कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि संघ के नए प्रधान और अन्य पदाधिकारी आपस में और अन्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर पहलवानों के लिए आर्थिक और अन्य जरूरत का सामान जुटाएंगे. जिससे कुश्ती और पहलवानों को बढ़ावा मिल सके.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहलवानों पर बहुत असर पड़ा है. लेकिन फिर भी पहलवान फिजिकली फिट हैं. उन्होंने कहा कि अगर पहलवानों को हर संभव मदद मिली तो वो आने वाले समय में बहुत अच्छा करके दिखाएंगे.
वहीं भिवानी कुश्ती संघ के नवनियुक्त जिला प्रधान सूर्या प्रकाश ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे वो बहुत अच्छे से निभाएंगे और कोशिश करेंगे की समृद्ध लोगों और सरकार के साथ मिलकर कुश्ती के पहलवानों को आने वाली समस्याओं और परेशानियों को जल्दी से दूर करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ
हरियाणा को किसान, जवान और पहलवानों का प्रदेश माना जाता है. ऐसे में कुश्ती संघ द्वारा कुश्ती और कुश्ती के पहलवानों को आगे लाने के लिए शुरू की गई ये मुहिम सरहानीय है. अब देखना होगा कि इस मुहिम के भविष्य में क्या परिणाम आते हैं.