भिवानीः हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने फैसला किया था कि सभी रोडवेज बसों में ई-टिकट (Roadways E-Ticket) की सुविधा होगी और कंडक्टरों को टिकट काटने वाली मशीन से ही टिकट काटना होगा. पहले जैसे छपे हुए टिकट होते थे वो अब नहीं चलेंगे. भिवानी समेत पूरे प्रदेश में अगस्त तक इस योजना को लागू करना था तो भिवानी में भी अगस्त में ही ये योजना सिरे चढ़ाने का प्लान था. अब यहां रोडवेज विभाग (Haryana Roadways) का कमाल देखिए कि उन्होंने कंडक्टरों को मिलने वाले 5-10-15 और 20 रुपये वाले टिकट नहीं छपवाए क्योंकि सबको अब मशीन से काम करना था, लेकिन मजे की बात देखिए कि विभाग ने कंडक्टरों को मशीन ही उपलब्ध नहीं कराई.
अब ना तो टिकट छपे और ना ही कंडक्टरों को मशीन मिली तो बसों में टिकट कटे कैसे, ये नई परेशानी कंडक्टरों के सामने खड़ी हो गई. इस बारे में भिवानी रोड़वेज के टीएम भरत सिंह परमार ने बताया कि बसों में ई-टिकट प्रणाली आरंभ करने का उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना है, ताकि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी डुप्लीकेट टिकट छपवाकर पैसा न कमा सके और ना ही यात्रा पूरी होने के बाद यात्रियों से टिकट वापस लेकर उन्हें दूसरे यात्रियों को दे सके. इसके लिए कंडक्टरों को एक मशीन दी जानी है जो पीवीसी मशीन की तरह होती है जो कि डाटा फीड करने के बाद तुरंत बाद टिकट प्रिंट आउट कर दे देती है.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ के नए डीजीपी प्रवीर रंजन ने संभाला कार्यभार, दिल्ली दंगों की कर चुके हैं जांच
उन्होंने आगे कहा कि रोडवेज जल्द ही ई-टिकटिंग प्रणाली लागू करेगा. इसलिए कुछ टिकटों की कमी बनी हुई है लेकिन विभाग का प्रयास है कि कंडक्टरों के सामने टिकट की समस्या ना आए इसके लिए जो टिकट खत्म हो रही हैं उनकी व्यवस्था करवाई जा रही है.