ETV Bharat / city

क्या हरियाणा में तीन साल होगा पंचायतों का कार्यकाल, जानिए सोशल मीडिया वायरल इस खबर की सच्चाई - Haryana latest news

पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल (Haryana Panchayat Election Fake letter viral) तीन वर्ष किए जाने का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसका खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि फैक्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से इसकी जानकारी ली जा सकती है.

Haryana Panchayat Election
Haryana Panchayat Election
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:47 PM IST

भिवानी: हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर उपायुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर में चुनाव के कार्यकाल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जोकि पूरी तरह से अफवाह है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का कार्यकाल पूर्व की तरह पांच वर्ष ही रहेगा. पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी सही जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट secharyana.gov.in से ली जा सकती है. डीसी ने बताया कि शरारती और असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल तीन वर्ष किए जाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में कोई भी पत्र जारी नहीं किया है, यह सूचना पूरी तरह फर्जी (Panchayati Raj Institutions) है.

यह भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन, कुल 27 उम्मीदवारों ने किया है नॉमिनेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने राज्य निर्वाचन आयोग के नाम से एक फर्जी पत्र बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस पत्र में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल की अवधि तीन वर्ष तक बताई गई है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष ही है, जिसकी पुष्टि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद समिति सदस्यों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग की घोषित तय तारीखों पर (Haryana Panchayat Election Fake letter viral) होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नरेश नरवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में फर्जी जानकारी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में तत्काल संज्ञान लिया है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने बताया कि आमजन ऐसे किसी भी फर्जी लेटर का फैक्ट चेक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क व भाषा विभाग हरियाणा से जानकारी साझा कर ले सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर उपायुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर में चुनाव के कार्यकाल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जोकि पूरी तरह से अफवाह है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का कार्यकाल पूर्व की तरह पांच वर्ष ही रहेगा. पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी सही जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट secharyana.gov.in से ली जा सकती है. डीसी ने बताया कि शरारती और असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल तीन वर्ष किए जाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में कोई भी पत्र जारी नहीं किया है, यह सूचना पूरी तरह फर्जी (Panchayati Raj Institutions) है.

यह भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन, कुल 27 उम्मीदवारों ने किया है नॉमिनेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने राज्य निर्वाचन आयोग के नाम से एक फर्जी पत्र बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस पत्र में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल की अवधि तीन वर्ष तक बताई गई है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष ही है, जिसकी पुष्टि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद समिति सदस्यों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग की घोषित तय तारीखों पर (Haryana Panchayat Election Fake letter viral) होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नरेश नरवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में फर्जी जानकारी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में तत्काल संज्ञान लिया है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने बताया कि आमजन ऐसे किसी भी फर्जी लेटर का फैक्ट चेक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क व भाषा विभाग हरियाणा से जानकारी साझा कर ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.