भिवानी : हरियाणा मुक्त विद्यालय (Haryana Open School) की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा अब 29 सितम्बर से कराए जाने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा की तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की शैक्षिक और मुक्त विद्यालय पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय के साथ ही रि-अपीयर की परीक्षा 29 सितंबर से शुरु होकर 17 अक्तूबर तक चलेंगी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरु होकर 7 अक्तूबर तक चलेंगी. वहीं सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं की अगर बात करें तो सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं (Secondary and Senior Secondary Examination) 29 सितंबर से आरंभ होकर 17 अक्तूबर तक संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक रहेगा.
इससे पहले हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का आयोजन 4 सितम्बर से होना था. परीक्षा की तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड भी कर द गई थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष डॅा. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी दी थी कि सेकेंडरी की परीक्षाएं 5 सितम्बर से आरंभ होकर 14 सितम्बर तक चलेंगी औऱ सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 4 सितम्बर से आरम्भ होकर 19 सितम्बर तक चलेंगी. साथ ही परीक्षाओं का समय भी दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे का बताया गया था. फिलहाल, अब इन परीक्षाओं की तारीख में फिर से बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें- 4 सितम्बर से होगी हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा