भिवानी: हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को अब शिक्षा के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए विभाग ने लगभग 1100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया है. इसी कड़ी में जाटू लोहारी गांव के राजकीय स्कूल को भी शामिल किया गया है. यहां तो कई लड़कियां ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर अपना रोजगार भी स्थापित कर चुकी हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि सरकार इन्हें आगे बढने के लिए मौका दे रही है. बैंक से इन्हें आसानी से ऋण भी उपलब्ध हो जाता है.
लोहारी जाटू गांव भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Senior Secondary School Bhiwani) में लड़कियों को ये कोर्स बिल्कुल नि:शुल्क कराया जा रहा है. इसके अलावा लड़कियों को कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जा रही है. हरियाणा में ये चयन के हिसाब से अलग अलग कोर्स शुरू किए गए है. जैसे ब्यूटी पार्लर, ऑटो मोबाइल, कंप्यूटर, आईटीआई के तर्ज पर फीडर, हेल्थकेयर, बैंकिंग, फिजिकल एजुकेशन आदि के 15 कोर्स बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ करवाये जा रहे है. ये बच्चे पढ़ते पढ़ते कोर्स करेंगे तो इन्हें कोई दिक्कत भी नही आयेगी. रोजगार के लिए भटकेंगे नही बल्कि खुद अपना उद्यम स्थापित कर सकेंगे. रोजगार मांगने की बजाए दे सकेंगे.
विद्यालय में एनएसक्यूएफ की शुरुआत हुई तो सरकार ने ऐसे ट्रेंड अध्यापकों को भर्ती किए जो इन्हें सीखा सके. लोहारी जाटू के स्कूल में 55 लड़कियां ब्यूटी टिप्स ले रही हैं. कुछ कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर रही है. इंस्ट्रक्टर कोमल का कहना है कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है. लड़कियां अपने मनपंसद कोर्स कर रही है साथ ही शिक्षा भी ले रही है जिससे उनका मनोबल भी बढ़ रहा है. उनका कहना है कुछ लड़कियां तो सीख भी चुकी है और रोजगार स्थापित कर रही है.
कोमल का कहना है कि लड़कियों ने अब चूल्हा चौका के साथ साथ इन कामों को भी अपना लिया है. इस तरह के कोर्स सीख कर वे दिल्ली गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में अपने व्यापार भी स्थापित कर रही है. अब लड़कियां नौकरी मांगने वाली नही बल्कि देने वाली बन रही हैं. विद्यालय प्राचार्या पुष्पा जोशी का कहना हैं कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है. लड़किया सीख रही हैं और उन्हें फायदा भी हो रहा है.उन्होंने बताया कि सरकार ने लड़कियों के लिए स्पेशल इस तरह के कोर्स शुरू किए है ताकि पढ़ाई के बाद वे स्वयं रोजगार स्थापित कर सके.