भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 में आयोजित करवाई जाने वाली मिडिल, सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाए जाएंगे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मिडिल, सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाया जाएगा.
उन्होंने बताय कि इसलिए विद्यालयों के मुखिया परीक्षार्थी एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाएं. उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी समय रहते हुए उनके क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों में निर्देश जारी कर दें.
ये भी पढ़ें: रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार