ETV Bharat / city

पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल की होगी सरकारी खरीद: डीसी भिवानी - Bhiwani Deputy Commissioner news

भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के नेतृत्व में डीआरडीए सभागार में फसल खरीद एजेंसी और आढ़तियों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें उपायुक्त ने एजेंसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के सात दिन के अंदर किसानों के खातों में पैसे डल जाने चाहिए.

Bhiwani
Bhiwani
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:57 PM IST

भिवानी: उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को लघु सचिवालय परिसर में डीआरडीए सभागार में फसल खरीद एजेंसी और आढ़तियों की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि खरीद के दौरान किसानों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से गेहूं, सरसों व चना फसल खरीद का कार्य शुरु हो रहा है. ऐसे में जिला की सभी अनाज मंडी व खरीद केंद्र पर समुचित प्रबंध किए जाएं.

उपायुक्त ने कहा कि किसान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित शैड्यूल के अनुरूप ही किसान मंडियों में अपनी फसल लेकर आएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी में फसल आने के बाद उसका 48 घंटे में उठान होना चाहिए.

ये भी पढ़े- बिजली विभाग ने काटा स्टेडियम का कनेक्शन, बैटरी की रौशनी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी

उपायुक्त ने आढ़तियों से कहा कि वे तिरपाल, इलेक्ट्रिक झरना, वजन, पर्याप्त लेबर और बारदाना सीलने के लिए समुचित संख्या में सिलाई मशीन अपने पास रखें ताकि उठान समय पर हो. साथ ही मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकारी खरीद पर मंडियों में होगी.

उन्होंने एजेंसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के सात दिन के अंदर किसानों के खातों में पैसे डल जाने चाहिए. अबकी बार फसल का पैसा सीधे किसान के खाते में जाएगा.

ये भी पढ़े- करनालः फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद

उन्होंने आगे बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा भिवानी अनाज मंडी, खरक, बवानीखेड़ा, लोहारू व चांग में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को की जाएगी. इसी प्रकार से हेफेड द्वारा बहल, धनाना, बवानीखेड़ा व लोहारू में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खरीद की जाएगी यह एजेंसी गेहूं के साथ-साथ इन दिनों में भिवानी, लोहारू, बहल, ढिग़ावा व जुई में सरसों की खरीद भी करेगी.

इसके अलावा हेफेड द्वारा भिवानी में चने की खरीद भी की जाएगी. हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा ढिगावा, सिवानी में चांग में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को गेहूं की खरीद की जाएगी तथा सिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा व कैरू में सरसों की खरीद की जाएगी व सिवानी में चने की खरीद की जाएगी. एफसीआई द्वारा जुई व तोशाम में फसल खरीद की जाएगी.

भिवानी: उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को लघु सचिवालय परिसर में डीआरडीए सभागार में फसल खरीद एजेंसी और आढ़तियों की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि खरीद के दौरान किसानों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से गेहूं, सरसों व चना फसल खरीद का कार्य शुरु हो रहा है. ऐसे में जिला की सभी अनाज मंडी व खरीद केंद्र पर समुचित प्रबंध किए जाएं.

उपायुक्त ने कहा कि किसान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित शैड्यूल के अनुरूप ही किसान मंडियों में अपनी फसल लेकर आएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी में फसल आने के बाद उसका 48 घंटे में उठान होना चाहिए.

ये भी पढ़े- बिजली विभाग ने काटा स्टेडियम का कनेक्शन, बैटरी की रौशनी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी

उपायुक्त ने आढ़तियों से कहा कि वे तिरपाल, इलेक्ट्रिक झरना, वजन, पर्याप्त लेबर और बारदाना सीलने के लिए समुचित संख्या में सिलाई मशीन अपने पास रखें ताकि उठान समय पर हो. साथ ही मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकारी खरीद पर मंडियों में होगी.

उन्होंने एजेंसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के सात दिन के अंदर किसानों के खातों में पैसे डल जाने चाहिए. अबकी बार फसल का पैसा सीधे किसान के खाते में जाएगा.

ये भी पढ़े- करनालः फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद

उन्होंने आगे बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा भिवानी अनाज मंडी, खरक, बवानीखेड़ा, लोहारू व चांग में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को की जाएगी. इसी प्रकार से हेफेड द्वारा बहल, धनाना, बवानीखेड़ा व लोहारू में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खरीद की जाएगी यह एजेंसी गेहूं के साथ-साथ इन दिनों में भिवानी, लोहारू, बहल, ढिग़ावा व जुई में सरसों की खरीद भी करेगी.

इसके अलावा हेफेड द्वारा भिवानी में चने की खरीद भी की जाएगी. हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा ढिगावा, सिवानी में चांग में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को गेहूं की खरीद की जाएगी तथा सिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा व कैरू में सरसों की खरीद की जाएगी व सिवानी में चने की खरीद की जाएगी. एफसीआई द्वारा जुई व तोशाम में फसल खरीद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.